ADVERTISEMENTREMOVE AD

PoK में रैली कर बोले इमरान खानः मैं बताऊंगा LoC पर कब जाना है 

मुजफ्फराबाद में रैली कर इमरान खान ने PoK के लोगों को उकसाया

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान बौखलाहट में है. कश्मीर को वैश्विक मुद्दा बनाने के लिए इमरान खान सरकार ने लाख कोशिशें कीं, लेकिन वह इसमें नाकाम रहे. अब हताश-निराश इमरान खान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

शुक्रवार को इमरान खान ने पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक रैली की. इसमें इमरान खान ने पीओके के युवाओं से कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“मैं जानता हूं कि आप नियंत्रण रेखा (LoC) की तरफ जाना चाहते हैं लेकिन जब तक मैं ना कहूं तब तक ऐसा ना करें. पहले मुझे संयुक्त राष्ट्र जाकर कश्मीर के लिए संघर्ष करने दें.”

उन्होंने कहा कि वह दुनिया के हर मंच पर कश्मीर मुद्दा उठाएंगे. इमरान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि कश्मीर मुद्दे पर हर हफ्ते एक आयोजन होगा. इससे पहले 'कश्मीरियों से एकजुटता' जताने के लिए पाकिस्तान में 'कश्मीर आवर' मनाया गया था.

इमरान ने कहा था कि शुक्रवार 13 सितम्बर को वह मुजफ्फराबाद में 'बड़ा जलसा' करेंगे. इस रैली में इमरान के साथ पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी समेत कई सेलिब्रिटी भी पहुंचे.

0

अपने स्वागत से खुश इमरान ने कहा, "कश्मीरी लोगों का दूत बनने की वजह यह है कि मैं एक पाकिस्तानी, एक मुस्लिम और इनसान हूं. कश्मीर का मुद्दा आज एक मानवीय संकट में बदल चुका है."

इमरान खान ने PoK के लोगों को उकसाया

इमरान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तीखी टिप्पणी करते हुए कहा-

“केवल एक कायर ही इनसानों के खिलाफ इतनी क्रूरता दिखा सकता है. आज नौ लाख भारतीय फौजी कश्मीर में लोगों पर जुल्म कर रहे हैं. कोई बहादुर ऐसे काम नहीं करता. चाहे जितनी मर्जी नाइंसाफी कर लो, आप कभी कामयाब नहीं होंगे. अब कश्मीरी मौत से नहीं डरते.”

हाल के दिनों में इमरान जिस तरह की बयानबाजियां करते रहे हैं, वही उन्होंने इस रैली में भी कीं. उन्होंने कहा कि 'मोदी बचपन से ही आरएसएस के सदस्य हैं जो कि चरमपंथी हिंदू संगठन है और जो अल्पसंख्यकों से नफरत करता है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान बोले- हम कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में कामयाब रहे

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि 'आज कश्मीर (मुद्दे) का अंतर्राष्ट्रीयकरण हो चुका है. बीते पचास साल में यह पहली बार है जब सुरक्षा परिषद ने कश्मीर मुद्दे पर बैठक की है. पहली बार यूरोपीय संघ ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के अनुरूप निपटाया जाना चाहिए.

इस्लामी देशों के संगठन ओआईसी ने भारत से कश्मीर में कर्फ्यू हटाने को कहा है. ब्रिटेन के चालीस सांसदों ने कश्मीर मुद्दा उठाया है. मुझे खुशी है कि अमेरिकी सीनेटरों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर मामले में दखल देने की मांग की है.'

इमरान ने कहा, "मैं न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने जा रहा हूं. मैं कश्मीरी लोगों को निराश नहीं करूंगा. मैं हर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाऊंगा."

मैं भारत से कहना चाहता हूं कि आप, लोगों को चरमपंथ की तरफ धकेल रहे हैं. अगर आप किसी से दुर्व्यवहार करेंगे, उसके परिवार और बच्चों से बुरा बर्ताव करेंगे तो फिर वह लड़ेगा क्योंकि उसे लगेगा कि ऐसी जिंदगी से तो मौत बेहतर है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहता है कि कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरूप हल हो. कश्मीरियों को आत्मनिर्णय का अधिकार मिले कि वे कहां रहना चाहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×