ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक ने जारी किया जाधव का वीडियो,भारत ने कहा-प्रोपेगेंडा नहीं चलेगा

जाधव इस वीडियो में कह रहे हैं कि पाकिस्तान की जेल में मेरा ख्याल रखा जा रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान ने जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में जाधव पाकिस्तान का तो शुक्रिया अदा कर रहे हैं और साथ ही भारत पर सवाल उठा रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस वीडियो पर कहा है कि कोई हैरत की बात नहीं है. पाकिस्तान ने दबाव देकर दिलवाया गया बयान वीडियो में डालने का अपना रवैया जारी रखा है

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि अब पाकिस्तान को ये समझ लेना चाहिए कि दुष्प्रचार की ऐसी कवायदों की कोई विश्वसनीयता नहीं है. कैद में रखा गया एक शख्स दबाव में आकर अपनी ही बेहतरी की बात कर रहा है और कैद में रखने वालों के आरोपों को बोल रहा है, ये अपने आप में अजीब बात है और इस पर टिप्पणी की कोई जरुरत नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में जाधव ने क्या कहा है?

इस वीडियो में जाधव अपनी मां और पत्नी से मुलाकात का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें कोई पाकिस्तान में कोई दिक्कत नहीं हैं. जाधव इस वीडियो में कह रहे हैं कि पाकिस्तान की जेल में मेरा ख्याल रखा जा रहा है और मेरे साथ किसी भी तरह की बदसलूकी नहीं की जा रही है.

पाकिस्तान ने एक बार फिर नया प्रोपगेंडा अपनाया है. माना जा रहा है कि जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात के बाद पाकिस्तान की बदसलूकी की खबरों के आने के बाद पाकिस्तान ने जानबूझकर ये वीडियो जारी किया है. 

जाधव वीडियो में कह रहे हैं कि मैंने अपनी मां से कहा था कि यहां पर मुझे नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. उल्टा वो वीडियो में कह रहे हैं कि मैंने अपनी मां की आंखों में डर देखा, भारतीय उच्चायोग का अधिकारी जो उनके साथ आया था, वो मेरी मां पर चिल्ला रहा था.

माना जा रहा है कि कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तान के दबाव में आकर ये बयान दिया है. ये वीडियो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जारी किया है.

ये भी पढ़ें-

पाक मीडिया ने जाधव की मां से पूछा- कातिल बेटे से मिलकर कैसा लगा?

इस वीडियो में जाधव बार-बार पाकिस्तान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. 25 दिसंबर को जाधव की मां और उनकी पत्नी इस्लामाबाद उनसे मुलाकात करने गए थे. जिसके बाद भारत आकर दोनों ने पाकिस्तान में उनके साथ हुई बदसलूकी का जिक्र किया था.

ये भी पढ़ें-

कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान ने ये अच्छा नहीं किया

पाकिस्तान ने सुरक्षा के नाम पर जाधव की मां और पत्नी के मंगलसूत्र तक निकलवा लिए थे. यहीं नहीं जाधव की पत्नी के जूते भी पाकिस्तान ने अपने पास रख लिए. जिसके बाद पाकिस्तान की काफी किरकिरी हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×