ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक की जीत का जश्न मनाने के आरोपी कश्मीरी छात्र जेल के अलग बैरक में बंद

पाक की जीत का जश्न मनाने के आरोपी छात्रों का केस लड़ने को आगरा का कोई वकील तैयार नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) की जीत का जश्न मनाने के आरोप में कश्मीर के छात्रों को आगरा जेल में रखा गया है. अब तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को जेल की अलग बैरक में रखा गया है. यहां तक कि एक भी वकील इन छात्रों का केस लड़ने को तैयार नहीं हुआ है.

जेल प्रशासन ने तीनों छात्रों का कोविड टेस्ट करवाया है. हालांकि पहले हुए एंटीजन टेस्ट में तीनों रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि इन छात्रों को अभी नए कैदी वाली बैरक में रखा गया है आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया है, हालांकि जेल में लाने के बाद एंटीजेन टेस्ट नेगेटिव आया है.

उन्होंने बताया था कि इन छात्रों को अलग बैरक में रखा जाएगा.

कल रात लगभग 8 बजे के बाद एक छात्र इनायत के चाचा रियाज आगरा के जिले बिचपुरी स्थित कॉलेज पहुंचे, हालांकि कॉलेज का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी न मिलने की वजह से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी. वहीं अन्य दो छात्रों अरशद और शौकत के परिजनों के आज पहुंचने की संभावना है.

बता दें कि आगरा के स्थानीय वकीलों ने इनका केस लड़ने से भी इनकार कर दिया है.

स्थानीय वकील संघ आगरा ने मामला लेने से इनकार कर दिया और कहा कि वे देशद्रोह के आरोप में दर्ज तीन कश्मीरी छात्रों के मामले की पैरवी नहीं करेंगे.

अब इन छात्रों का बचाव करने के लिए कहीं और से वकील की व्यवस्था की गई है. अब अधिवक्ता मधुवन चतुर्वेदी इन छात्रों का केस लड़ेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में छात्रों से मुलाकात करने के लिए घरवालों को संबंधित जिले के डीएम से वेरिफाइड रिपोर्ट की जरूरत होगी. जिसके बाद ही मुलाकात कराई जा सकती है. ऐसे में अगर घरवाले बिना वेरिफाइड कराए आगरा आते हैं तो उनके लिए छात्रों से मुलाकात करना असंभव होगा.

दरअसल 27 अक्टूबर को आरोपित तीनों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर 24 अक्टूबर को टी-20 विश्चकप मैच में भारत पर पाक की जीत का जश्न मनाने का आरोप लगा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×