ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत विरोधी फेक न्यूज के लिए 35 पाकिस्तानी YouTube चैनल ब्लॉक किए गए: केंद्र

यूट्यूब के अलावा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट्स को भी प्रसारण मंत्रालय ने किया ब्लॉक

Published
भारत
1 min read
भारत विरोधी फेक न्यूज के लिए 35 पाकिस्तानी YouTube चैनल ब्लॉक किए गए: केंद्र
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार, 21 जनवरी को कहा कि इंटरनेट पर भारत विरोधी खबर (Anti-India News) फैलाने वाले 35 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया है. मंत्रालय ने कहा कि 35 यूट्यूब अकाउंट, दो ट्विटर अकाउंट, दो इंस्टाग्राम अकाउंट, दो वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट के खिलाफ ताजा खुफिया जानकारी मिली है. ये सभी अकाउंट्स पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे और एंटी-इंडिया फेक खबरें फैला रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवंगत बिपिन रावत और उनकी बेटी के खिलाफ फर्जी खबरें

सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा (Apurva Chandra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस तरह के चैनलों पर पूरी तरह से फर्जी और जहरीली खबरें परोसी जा रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनलों पर कहा गया कि बिपिन रावत की मौत की जिम्मेदार भारत सरकार है, बिपिन रावत की बेटी इस्लाम स्वीकार करने वाली हैं, उत्तर कोरिया की सेना कश्मीर जा रही है.

इस तरह की खबरें चलाने वाले चैनलों के सब्सक्राइबर्स की संख्यां करोडों में है. अपलोड किए गए वीडियोज को लगभग 130 करोड़ बार देखा गया है, जो भारत की कुल आबादी के लगभग बराबर है. हमारी खुफिया एजेंसियां इस पर काम कर रही हैं, इस तरह के सभी यूट्यूब चैनल्स ब्लॉक किए जाएंगे.
अपूर्व चंद्रा, सचिव, सूचना और प्रसारण मंत्रालय
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि उन चैनलों द्वारा चलाए जा रहे भारत विरोधी और फेक कंटेन्ट में भारतीय सशस्त्र बल, जम्मू और कश्मीर, अन्य देशों के साथ भारत के विदेशी संबंध, पूर्व सीडीएस दिवंगत बिपिन रावत की मौत, अलगाववादी विचार जैसे मुद्दों से संबंधित खबरें शामिल की गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×