ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी F-16 ने स्पाइसजेट फ्लाइट को घेरा, एक घंटे तक किया पीछा

पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने किया स्पाइसजेट फ्लाइट का पीछा

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नई दिल्ली से अफगानिस्तान के काबुल जा रही फ्लाइट का पाकिस्तान के F-16 जेट्स ने करीब एक घंटे तक पीछा किया. ये घटना सितंबर की है, जब स्पाइसजेट कंपनी की फ्लाइट काबुल के लिए निकली थी.

पाकिस्तानी एयरस्पेस में पहुंचने के बाद F-16 जेट्स ने करीब एक घंटे तक फ्लाइट को इंटरसेप्ट किया और पायलट से प्लेन को नीचे करने के लिए भी कहा था. ये तब हुआ, जब पाकिस्तानी एयरस्पेस भारतीय विमानों के लिए खुली हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, स्पाइसजेट की फ्लाइट को पाकिस्तान के F-16 जेट्स ने घेर लिया और पायलट से प्लेन नीचे करने को कहा. पाकिस्तानी जेट्स ने फ्लाइट की डिटेल्स भी मांगी.

ये घटना 23 सितंबर की है. स्पाइसजेट की SG-21 फ्लाइट में 120 पैसेंजर्स मौजूद थे.

फ्लाइट के कैप्टन ने पाकिस्तानी F-16 जेट पायलट्स को बताया कि ये भारतीय कॉमर्शियल एयरक्राफ्ट स्पाइसजेट है, जिसमें पैसेंजर्स सवार हैं और शेड्यूल के मुताबिक, ये काबुल जा रहा है.

एक पैसेंजर ने ANI को बताया कि जब पाकिस्तानी F-16 जेट फ्लाइट को घेरे हुए थे, तब सभी पैसेंजर्स से खिड़की बंद कर शांत रहने के लिए कहा गया था.

0

पाकिस्तान ATC की कंफ्यूजन का नतीजा

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा फ्लाइट कोड को लेकर कंफ्यूजन के कारण हुआ. सभी फ्लाइट का एक कोड होता है. स्पाइसजेट का कोड SG है. फ्लाइट के पाकिस्तानी एयरस्पेस में आने के बाद पाकिस्तान एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने इसे IA समझ लिया, और उन्हें लगा कि ये फ्लाइट इंडियन आर्मी या इंडियन एयरफोर्स की है.

जब पाकिस्तानी एटीसी ने भारत से IA कोड के साथ विमान के आने का रिपोर्ट किया, तो तुरंत प्लेन को इंटरसेप्ट करने के लिए F-16 जेट्स भेज दिए गए.

कंफ्यूजन दूर होने के बाद पाकिस्तानी फाइटर्स ने स्पाइसजेट के विमान को तब तक एस्कॉर्ट किया, जब तक वो उनकी स्पेस से निकलकर अफगानिस्तान में नहीं चला गया.

लौटने में हुई देरी

पाकिस्तान की इस गलती के कारण फ्लाइट को काबुल से लौटने में पांच घंटे की देरी हो गई. पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारी एयरस्पेस में हुई इस गलती का पेपरवर्क पूरा कर रहे थे, जिस कारण फ्लाइट को वहां से लौटने में देरी हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×