एक नाबालिग लड़की का चुंबन लेने के आरोप से घिरे सिंगर पपॉन ने रियलिटी शो वॉयस ऑफ इंडिया किड्स 2018 के जज का पद छोड़ने का फैसला किया है. ये नाबालिग लड़की इस शो में हिस्सा ले रही है. पपॉन ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उन्हें गलत तरह से फंसाया गया है. लेकिन आखिर सच ही जीतेगा.
पपॉन ने फेसबुक पर लिखा
मैं इस मानसिक स्थिति में नहीं हूं कि अपना काम कर सकूं. इसलिए जब तक यह मामला सुलझ नहीं जाता तब तक शो के जज पद से हट रहा हूं. मेरा इस देश के ज्यूडीशियल सिस्टम में पूरा भरोसा है. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे मामले में सच की जीत होगी. मेरी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए.
पपॉन के खिलाफ खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट में शिकायत दर्ज की गई है. आरोप है कि सिंगर ने शो की एक कंटेस्टेंट बच्ची को गलत तरीके से किस किया. ये मामला 20 फरवरी का है. सुप्रीम कोर्ट के एक वकील रूना भुईंया ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
पपॉन ने दी सफाई
पपॉन ने इस पूरे मुद्दे पर खुद सफाई दी थी. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बयान जारी करते हुए कहा कि हर किसी से मेरी विनम्र गुजारिश है. जब भी ये मामला आपके सामने से गुजरे तो ठहरें और सोचें कि इसमें शामिल लोगों को ये कितना नुकसान पहुंचा सकता है.
लड़की के पिता ने किया पपॉन का बचाव
पपॉन मेंटर हैं और मेरी बेटी के लिए एक पिता की तरह हैं. उन्होंने हमेशा उसे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया है. वो बच्चों के बीच भेदभाव नहीं करते हैं और सभी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक जैसा मार्गदर्शन देते हैं. वीडियो में जो देखा जा रहा है वो जानबूझकर नहीं किया गया है. ये सिर्फ दुलार का मोमेंट था जिसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. मैं मीडिया से इसे मुद्दा ना बनाने की गुजारिश करता हूं.इससे पहले पपॉन के वकील ने कहा था कि- इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. लोगों को समझना चाहिए कि ये वीडियो मेरे क्लाइंट (पपॉन) ने पब्लिक डोमेन में डाला है. अगर अनका इरादा गलत होता तो वो खुद ऐसा नहीं करते. वकील ने बिना किसी होमवर्क के ये शिकायत दर्ज कराई है. इससे लड़की और उसके माता-पिता परेशानी में हैं.
पपॉन फैन क्लब ने भी दर्ज कराई एफआईआर
वहीं इस पूरे मामले पर गहराते विवाद को लेकर पपॉन के एक फैन पेज क्लब ने 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इस फैनक्लब के मुताबिक सिंगर की पाॅपुलैरिटी को नुकसान पहुंचाने के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है. स्थानीय वेबसाइट गुवाहाटी प्लस के मुताबिक 22 फरवरी को दिसपुर पुलिस स्टेशन में ये एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें - पपॉन ने कहा,कंटेस्टेंट को ‘किस’ नहीं किया, सिर्फ दुलार जताया
क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)