ADVERTISEMENTREMOVE AD

पपॉन ने कहा,कंटेस्टेंट को ‘किस’ नहीं किया, सिर्फ दुलार जताया

फेसबुक लाइव में पपॉन ने नाबालिग को किया किस, वायरल वीडियो के बाद शिकायत दर्ज  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मोह मोह के धागे, कौन मेरा जैसे कई पाॅपुलर गाना गाने वाले सिंगर पपॉन विवादों में हैं. सिंगिंग रिएलिटी शो 'द वॉइस इंडिया किड्स 2018' में बतौर जज नजर आ रहे पपॉन के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट में शिकायत दर्ज की गई है.

आरोप है कि सिंगर ने शो की एक कंटेस्टेंट बच्ची को गलत तरीके से किस किया. ये मामला 20 फरवरी का है. सुप्रीम कोर्ट के एक वकील रूना भुईंया ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के बाद पपॉन शो के बच्चों के साथ वैनिटी वैन में बैठकर मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं. पपॉन ने इसका लाइव वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बच्ची को रंग लगाकर उसे किस करते नजर आ रहे हैं.

लड़की असम में कलईगांव के पास उमड़री गांव से है. उसके पिता का नाम जितू मोनी सहारिया है.

पपॉन इन दिनों &TV पर सिंगिंग रिएलिटी शो ‘द वॉयस इंडिया किड्स’ के सीजन 2 में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

शिकायत में कहा गया है कि जिस समय वैन के अंदर पपॉन होली खेल रहे थे, उस समय उनके क्रू मेंबर के साथ कोई भी महिला सदस्य नहीं थीं.

पपॉन ने दी सफाई

पपॉन ने इस पूरे मुद्दे पर खुद सफाई दी है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बयान जारी करते हुए कहा है कि

हर किसी से मेरी विनम्र गुजारिश है. जब भी ये मामला आपके सामने से गुजरे तो ठहरें और सोचें कि इसमें शामिल लोगों को ये कितना नुकसान पहुंचा सकता है.

लड़की के पिता ने किया पपॉन का बचाव

पपॉन मेंटर हैं और मेरी बेटी के लिए एक पिता की तरह हैं. उन्होंने हमेशा उसे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया है. वो बच्चों के बीच भेदभाव नहीं करते हैं और सभी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक जैसा मार्गदर्शन देते हैं. वीडियो में जो देखा जा रहा है वो जानबूझकर नहीं किया गया है. ये सिर्फ दुलार का मोमेंट था जिसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. मैं मीडिया से इसे मुद्दा ना बनाने की गुजारिश करता हूं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले पपॉन के वकील ने कहा था कि- इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
लोगों को समझना चाहिए कि ये वीडियो मेरे क्लाइंट (पपॉन) ने पब्लिक डोमेन में डाला है. अगर अनका इरादा गलत होता तो वो खुद ऐसा नहीं करते. वकील ने बिना किसी होमवर्क के ये शिकायत दर्ज कराई है. इससे लड़की और उसके माता-पिता परेशानी में हैं.

चैनल ने जारी किया बयान

&TV ने  एक बयान जारी कर कहा है, एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते हम अपने शो में भाग लेने आने वाले सभी बच्चों के साथ होने वाले बर्ताव का पूरा ध्यान रखते हैं. साथ ही हम NCPCR और अन्य कानूनों का पूरा ध्यान रखते हैं. इस घटना से आहत हुई हर एक पक्ष के साथ हमारा पूरा सहयोग है.

पपॉन फैनक्लब ने भी दर्ज कराई एफआईआर

वहीं इस पूरे मामले पर गहराते विवाद को लेकर पपॉन के एक फैनपेज क्लब ने 40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इस फैनक्लब के मुताबिक सिंगर की पाॅपुलैरिटी को नुकसान पहुंचाने के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है.

स्थानीय वेबसाइट गुवाहाटी प्लस के मुताबिक 22 फरवरी को दिसपुर पुलिस स्टेशन में ये एफआईआर दर्ज कराई गई है.

नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स के प्रियांक कानूनगो ने इस मामले पर बयान जारी किया है.

हमें शिकायत मिली है. मामले की जांच की जाएगी. पहली नजर में ये पोक्सो एक्ट का उल्लंघन का मामला लगता है.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×