लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले पप्पू यादव (Pappu Yadav) छठे बार सांसद बने हैं. पप्पू यादव ने अब तक चार बार पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव जीता है, वहीं दो बार आरजेडी के टिकट से मधेपुरा से चुनाव जीता है. इस साल चुनाव जीतने के बाद संसद में पहले दिन शपथग्रहण के दौरान पप्पू यादव और बीजेपी के एक सांसद के बीच बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
क्विंट हिंदी से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने वायरल वीडियो कि पूरी कहानी बताई है. साथ ही उन्होंने नीट पेपर लीक, बिहार में INDIA गुट की कम सीटें आने से लेकर तेजस्वी यादव और बीजेपी पर खुलकर बात की.
"छठा बार सांसद हूं आप हमको सिखाईयेगा" इसके पीछे का किस्सा क्या है ?
पप्पू यादव: "सभी सांसद नेताओं कि जय जय कार में लगे थे, दो दिनों तक सभी को संस्कृत के श्लोक,उर्दू, गीता और रामायण से फुर्सत नहीं मिली. हम सबसे अंतिम में गए और कहा प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया, प्रणाम बिहार, मानवता जिंदाबाद और संविधान जिंदाबाद इसके बाद मेंने कहा 'री-नीट' और बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा. अब इसमें आपत्ति क्या थी? बीजेपी सांसद किरेन रिजिजू और अन्य सांसद ने कहा कि इन सब के लिए यह प्लेटफार्म उपयुक्त नहीं है. तब इसपर हमने कहा संसदीय जीवन में परम्पराओं का मर्यादा भी आप ही से सीखना पड़ेगा क्या? और आप हमे सिखाईयेगा?
'री-नीट' को लेकर आपका अगला कदम क्या होगा ?
पप्पू यादव: "इस मुद्दे को संसद के जीरो आवर में उठाएंगे, अपनी स्पीच में उठाएंगे. मेरा सवाल होगा 10 साल से आप (बीजेपी) हैं तब से अब तक हर साल क्वेश्चन पेपर लीक हो रहा है तो आपने क्या किया? कितनी नौकरियां दी? क्या कोई कानून बनाया आपने? डिजिलॉकर की चाभी डायरेक्टर के पास होती है, तो दोषी कौन है? 'नेट' का पेपर कैंसिल हुआ 'नीट' का नहीं इसका मतलब तो यही हुआ कि चोर की दाढ़ी में तिनका है."
लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था, 'इंडिया' या 'एनडीए' को वोट दें इसपर आप क्या कहेंगे?
पप्पू यादव: "यह उनकी भूल थी, जिसके चलते वो हारे. आज 30 सीट इंडिया गठबंधन के पास होती और राहुल गांधी पीएम होते. हम मधेपुरा घर छोड़कर आए हैं, हमें तो वहां से टिकट मिल रहा था. उनकी जिद्द थी कि हम मधेपुरा से लड़ें लेकिन हमने कह दिया था कि हम जिन्दगी छोड़ देंगे लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे."
आरजेडी, तेजस्वी यादव या कांग्रेस से कोई नाराजगी है ?
पप्पू यादव: "नहीं मुझे कोई नाराजगी नहीं है. कांग्रेस और प्रियंका जी का मोरल सपोर्ट था, उनकी ब्लेसिंग थी ट्रस्ट था. मेरी कोई व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का 'ना' जीतना और भी खतरनाक है. अगर में होता तो इतना सीट जीतता जितने में बीजेपी कि सरकार नहीं बनती, बीजेपी 200 क्रॉस नहीं करती."
बीजेपी यदि बिहार को स्पेशल स्टेटस देती है तो क्या आप बीजेपी के साथ जाएंगे ?
पप्पू यादव: "अभी ब्याह हुआ नहीं बेटे का उम्मीद कर लें'. जाएंगे, मिलेंगे और स्वागत करेंगे उनका. विशेष राज्य और कोशी सीमांचल मिथिलांचल में विशेष पैकेज दें. प्रिंसिपल अलग है, बिहार का विकास अलग है. अभी हमको बहुत काम करना है एयरपोर्ट और हाई कोर्ट का बेंच बनाना है. में इतना ही जनता हूं लड़ाई जितनी लम्बी हो हम बिहार, पूर्णिया के लिए कुछ भी कर सकते हैं, तारा भी तोड़ सकते हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)