ADVERTISEMENTREMOVE AD

परेश रावल ने बताया था डॉ. कफील को दीमक, अब मांगी माफी

परेश रावल ने कहा- माफी मांगने में नहीं आनी चाहिए शर्म

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुए ऑक्सीजन कांड में आरोपमुक्त हुए डॉ. कफील से माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि जब कोई गलत हो तो माफी मांगने में शर्म नहीं आनी चाहिए. परेश रावल के इस ट्वीट पर डॉ. कफील ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं आपके इस बयान की तारीफ करता हूं.

बता दें कि डॉ. कफील ने आरोपमुक्त होने के बाद परेश रावल उस ट्वीट की फोटो शेयर करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा था, जिसमें परेश रावल ने उन्हें दीमक बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी होने के चलते कई बच्चों की मौत हुई थी. इस ऑक्सीजन कांड में डॉ. कफील को आरोपी बना दिया गया था. जिसके चलते उन्हें 9 महीने जेल में रहना पड़ा. हाल ही में उन्हें आरोपमुक्त किया गया है.
0

इस ऑक्सीजन कांड का आरोप लगने और अपनी जिंदगी के इतने महीने जेल में बिताने के बाद आरोपमुक्त हुए डॉ. कफील से परेश रावल ने माफी मांगी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा-

"जब कोई गलत हो तो माफी मांगने में कोई शर्म नहीं आनी चाहिए. मैं डॉ. कफील से माफी मांगता हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कफील ने दिया धन्यवाद

परेश रावल के इस ट्वीट के बाद डॉ. कफील ने उन्हें धन्यवाद दिया. कफील ने ट्विटर पर लिखा- "परेश रावल सर आपका धन्यवाद, मैं इसकी काफी सराहना करता हूं. यह कुछ ऐसा था जिसने मुझे गहरी चोट पहुंचाई. हमें उन 70 परिवारों से भी माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने बीआरडी ऑक्सीजन कांड में अपने बच्चे खोए."

परेश रावल को दिलाया उनका ट्वीट याद

डॉ. कफील ने मंगलवार को आरोपमुक्त होने के बाद परेश रावल को उनका वो ट्वीट याद दिलाया, जब बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के बाद उन्होंने कफील को दीमक बताया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "दीमक कह सारे भारतीयों को गाली दी आप माफी मांगे, मैं आपसे माफी की मांग करता हूं परेश रावल जी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मीडिया ने बनाया विलेन’

डॉ. कफील ने आरोपमुक्त होकर रिहा होने के बाद कहा था, मुझे आज भी वो रात याद है, जब माताएं हमारे पैर पकड़-पकड़कर रो रही थी. वो हमसे अपने बच्चे को बचाने के लिए कह रही थी. लेकिन हम चाहकर भी मदद नहीं कर पा रहे थे. हम सिलेंडर लाते थे, जब तक सिलेंडर का दूसरा स्लॉट आता था, बच्चों की मौत हो जाती थी.

“मैं हीरो नहीं हूं. जिसके पास भी दिल होगा, वो छोटे बच्चों को मरता हुआ देख नहीं सकता. मीडिया ने ही मुझे हीरो बनाया, मीडिया ने ही मुझे विलन बनाया. मुझे आज भी याद है 11-12 अगस्त को पहले मुझे मसीहा, फरिश्ता बनाकर पेश किया गया. फिर उसके बाद मर्डर कातिल बना दिया.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×