ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के चलते पहली बार दिख सकती है संसद की ‘वर्चुअल कार्यवाही’

भारतीय संसद के अगले सत्र को लेकर शुरु हुई बातचीत

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब चीजों को खोलना शुरू कर दिया गया है. इसी के तहत अब संसद सत्र को लेकर भी मंथन शुरू हो चुका है. राज्यसभा और लोकसभा के स्पीकर आपस में बातचीत कर सत्र को लेकर कोई हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद अब भारत में पहली बार वर्चुअल संसद यानी टेक्नोलॉजी के जरिए संसद की कार्रवाई होती नजर आ सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद के आने वाले मानसून सत्र को लेकर राज्सभा के अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने साथ मिलकर चर्चा की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक,

दोनों के बीच टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर भी चर्चा हुई. दोनों सदनों के अध्यक्ष कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वर्चुअल पार्लियामेंट को लेकर विचार कर रहे हैं. हालांकि अभी इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है.
0

कोरोना से बचाव का तरीका

कोरोना एक ऐसी महामारी है, जिससे कोई भी नहीं बच सकता. फिर चाहे वो नेता हो या अभिनेता, इस वायरस ने सबको अपनी चपेट में लिया है. इसीलिए अब फिजिकल बैठकों की जगह वर्चुअल बैठकों पर जोर दिया जा रहा है. क्योंकि संसद सत्र अगर संसद परिसर में ही बुलाया जाता है तो ऐसे में सैकड़ों सांसद वहां मौजूद होंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की स्थिति में ये एक बड़ा खतरा बन सकता है. इसीलिए माना जा रहा है कि अब देश में पहली बार कोरोना काल में संसद की ऑनलाइन कार्यवाही देखी जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान

कोरोना वायरस के चलते राज्यसभा के चुनाव भी टाल दिए गए थे. जिसके बाद अब इस चुनाव की नई तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने बताया है कि राज्यसभा की खाली सीटों पर अब 19 जून को चुनाव होगा. इससे पहले राज्यसभा चुनाव की तारीख 26 मार्च को तय की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से ही पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया. राज्यसभा की कुल 55 सीटों के लिए ये चुनाव होना था, लेकिन इनमें से कई सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवारों को चुन लिया गया. जिसके बाद बची हुई 18 सीटों पर अब 19 जून को चुनाव होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×