कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद अब चीजों को खोलना शुरू कर दिया गया है. इसी के तहत अब संसद सत्र को लेकर भी मंथन शुरू हो चुका है. राज्यसभा और लोकसभा के स्पीकर आपस में बातचीत कर सत्र को लेकर कोई हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद अब भारत में पहली बार वर्चुअल संसद यानी टेक्नोलॉजी के जरिए संसद की कार्रवाई होती नजर आ सकती है.
संसद के आने वाले मानसून सत्र को लेकर राज्सभा के अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने साथ मिलकर चर्चा की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक,
दोनों के बीच टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को लेकर भी चर्चा हुई. दोनों सदनों के अध्यक्ष कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वर्चुअल पार्लियामेंट को लेकर विचार कर रहे हैं. हालांकि अभी इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है.
कोरोना से बचाव का तरीका
कोरोना एक ऐसी महामारी है, जिससे कोई भी नहीं बच सकता. फिर चाहे वो नेता हो या अभिनेता, इस वायरस ने सबको अपनी चपेट में लिया है. इसीलिए अब फिजिकल बैठकों की जगह वर्चुअल बैठकों पर जोर दिया जा रहा है. क्योंकि संसद सत्र अगर संसद परिसर में ही बुलाया जाता है तो ऐसे में सैकड़ों सांसद वहां मौजूद होंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की स्थिति में ये एक बड़ा खतरा बन सकता है. इसीलिए माना जा रहा है कि अब देश में पहली बार कोरोना काल में संसद की ऑनलाइन कार्यवाही देखी जा सकती है.
राज्यसभा चुनाव की तारीख का ऐलान
कोरोना वायरस के चलते राज्यसभा के चुनाव भी टाल दिए गए थे. जिसके बाद अब इस चुनाव की नई तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने बताया है कि राज्यसभा की खाली सीटों पर अब 19 जून को चुनाव होगा. इससे पहले राज्यसभा चुनाव की तारीख 26 मार्च को तय की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से ही पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया. राज्यसभा की कुल 55 सीटों के लिए ये चुनाव होना था, लेकिन इनमें से कई सीटों पर निर्विरोध उम्मीदवारों को चुन लिया गया. जिसके बाद बची हुई 18 सीटों पर अब 19 जून को चुनाव होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)