ADVERTISEMENTREMOVE AD

यात्री कर रहे शिकायत- ‘बिना किसी सूचना के फ्लाइट कैंसिल’

कोरोना लॉकडाउन के बीच घरेलू हवाई यात्रा सेवा फिर से शुरू 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना लॉकडाउन के बीच घरेलू हवाई यात्रा सेवा फिर से शुरू होने के पहले ही दिन बहुत से यात्रियों की शिकायतें सामने आ रही हैं. 25 मई की सुबह एयर इंडिया बेंगलुरु-हैदराबाद फ्लाइट के कुछ यात्रियों ने कहा, ''जब एयरपोर्ट एंट्री पर हमारे बोर्डिंग पास स्कैन हुए, हमें तभी बताया गया कि बोर्डिंग रद्द हो चुकी है. हमें नहीं पता कि अब क्या करना है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला ने बताया कि उनकी दिल्ली की फ्लाइट बिना किसी पहले से दिए नोटिस के ही रद्द हो गई.

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से करीब 80 अराइवल/डिपार्चर फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं. दरअसल पहले जो शेड्यूल बनाया गया था, उसमें वो एयरपोर्ट भी शामिल थे, जहां अभी सीमित सेवाओं की ही अनुमति दी गई है या यात्रा सेवा को टाल दिया गया है.

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर दिन 25 टेकऑफ और 25 लैंडिंग की ही अनुमति दी है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता और बागडोगरा और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा हवाईअड्डों से 25 मई को घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू नहीं हुआ है. संबंधित अधिकारियों ने 24 मई को बताया कि कोलकाता और बागडोगरा हवाईअड्डे से 28 मई से हर दिन सिर्फ 20 उड़ानों का परिचालन शुरू होगा.

इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम हवाईअड्डों पर 25 मई को कोई घरेलू सेवा नहीं होगी. वे 26 मई से लॉकडाउन के पहले के स्तर की तुलना में सिर्फ 20 फीसदी उड़ानों का परिचालन करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×