ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटना: बिहार का एक और लाल शहीद, उप चुनाव को लेकर NDA में उठापटक

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Qपटना में

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार का एक और बेटा आतंकियों से लड़ते हुए हुआ शहीद

जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद किशोर का शव अभी उसके राज्य पहुंचा ही था कि फिर एक और बिहार के बेटे की शहादत की खबर आ गई. सोमवार को श्रीनगर के करन नगर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला की साजिश करने वाले आतंकियों से टक्कर लेते हुए सीआरपीएफ 49वीं बटालियन के जवान मो. मोजाहिद खान ने अपनी शहादत दे दी.

मोजाहिद बिहार के भोजपुर के रहने वाले थे. उधर, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने सुंजवां आर्मी कैंप और सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. मोजाहिद सितम्बर 2011 में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन में भर्ती हुए थे. 25 साल के मोजाहिद की शहादत की खबर सुनकर उनके गांव और घर में मातम पसरा हुआ है.

सोर्स- एएनआई

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव को लेकर NDA में उठापटक, मांझी की पार्टी लड़ना चाहती है चुनाव

बिहार उपचुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. बिहार के पूर्व सीएम और एनडीए में शामिल प्रमुख घटक दल हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उपचुनाव में उम्मीदवारी को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

जीतन राम मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी हर हाल में जहानाबाद सीट से उपचुनाव लड़ेगी. चाहे इसके लिए कुछ भी हो जाये. उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर हमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी बात करनी पड़े तो वे करेंगे.

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Qपटना में
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी 
(फाइल फोटोः IANS)

पटना में अपने घर पर पार्टी की कोर कमिटी की बैठक में मांझी ने कहा कि 8 अप्रैल को पार्टी के सम्मेलन में पांच लाख लोग जुटेंगे.

इससे पहले कल खगड़िया में मांझी ने बिहार की नीतीश सरकार की आलोचना कर राजनीतिक कयासों को जन्‍म दे दिया था. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन्‍होंने कहा कि जब मुख्‍यमंत्री रहते उन्‍होंने गरीबों के हित में काम करना शुरू किया, तो कुर्सी ही छीन ली गई.

सोर्स- प्रभात खबर

JDU के उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर सीएम नीतीश ने ये कहा

बिहार के दो विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर सीटिंग विधायक और सांसद के निधन से खाली हुई सीटों पर जेडीयू उपचुनाव नहीं लड़ेगा. इस पर मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू की प्रदेश कमेटी ने इस पर निर्णय ले लिया है.

पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें Qपटना में
मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार.
(फोटो: PTI)

तीनों सीटें सीटिंग मेंबर के निधन के बाद खाली हुई है. इसमें जेडीयू के कोई सदस्य नहीं थे. ऐसे में जेडीयू इसमें अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगा. यह पार्टी का नीतिगत फैसला है. चुनाव प्रचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आगे की बात है और इस पर पार्टी की प्रदेश इकाई को निर्णय लेना है.

सोर्स- भाषा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जमुई और गिरीडीह के जंगल से दो नक्सली गिरफ्तार

जमुई के जंगल वाले इलाकों में चलाये गये सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने बिहार-झारखंड सीमा से सटे बरमोरिया पंचायत के बरखुटिया जंगल से हथियार, जिंदा कारतूसों और नक्सली साहित्य के साथ दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है.

सीआरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को हांसीकोल से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया था.

नक्सली से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर चकाई और झारखंड के देवरी सीआरपीएफ और थाना की पुलिस द्वारा बिहार-झारखंड सीमा पर बरमोरिया के जंगली क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. जिसमें बरखुटिया जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया एक देशी कट्टा,एक बंदूक, 170 राउंड जिंदा गोली,नक्सली साहित्य आदि बरामद किया गया. साथ ही नक्सली प्रकाश मुर्मू एवं अमरू मरांड़ी को गिरफ्तार किया है.

सोर्स- हिंदुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राबड़ी से एक करोड़ लेन-देन मामले में ED ने लालू के छोटे दामाद से की पूछताछ

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब लालू प्रसाद के छोटे दामाद राहुल यादव से सोमवार को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की.

जानकारी के मुताबिक, राहुल यादव से राबड़ी देवी से एक करोड़ रुपए लेन-देन मामले में पूछताछ की जा रही है. साथ ही लालू के दामाद राहुल यादव से रेलवे होटल को निजी कंपनी को दिए जाने के संबंध में पूछताछ की गई. ये कहा जा रहा है कि राहुल यादव ने अपनी सास राबड़ी देवी को एक करोड़ रुपये दिए थे. इसी संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उनके पास ये रुपये कहां से आएं और उन्होंने एक करोड़ राबड़ी देवी को क्यों दिए हैं.

सोर्स- न्यूज 18

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×