ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qपटनाः 26 जून को आएगा मैट्रिक का रिजल्ट, सड़क हादसे में 9 की मौत

सुबह-सुबह पढ़िए बिहार की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मैट्रिक रिजल्ट 26 जून को

बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे 20 जून को नहीं बल्कि 26 जून को जारी किये जाएंगे. बीएसईबी से मिली जानाकरी के मुताबिक, मैट्रिक का रिजल्ट 26 जून को सुबह 11.30 बजे जारी किया जाएगा. वहीं बीएसईबी की तरफ से आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2018 की जांच की जा चुकी 42 हजार से अधिक गायब कॉपियां मामले में गोपालगंज के ‘एसएस बालिका प्लस टू' स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के स्ट्रांग रूम से 213 बैग मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के गायब होने के मामले में श्रीवास्तव से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी.

उन्होंने कहा कि इन गायब उत्तर पुस्तिकाओं में दर्ज अंक पहले ही बीएसईबी को मिल गया था, इसलिए मैट्रिक परीक्षा 2018 के परिणाम और इस परीक्षा में टॉप करने वालों की सूची पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. आनंद ने बताया कि इस मामले में गोपालगंज के डीएम और एसपी को बरामद करते हुए पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़क हादसों में 9 की मौत

राज्य में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई. अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र में एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराकर तालाब में गिर गई, जिसमें 6 बच्चों की मौत हो गई, वहीं वैशाली जिले के भगवानपुर में अनियंत्रित ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, अररिया के चिकनी गांव में एक बारात में शामिल होकर कुछ लोग डोरियारी गांव लौट रहे थे. इस दौरान ताराबाड़ी थाने के दभरा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी पास के एक तालाब में जा गिरी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस कार में सभी बच्चे ही सवार थे, जिनकी उम्र आठ से 12 साल के बीच थी. इस दुर्घटना में 6 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

राज्य में पहली बार जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन 24 जून से

बिहार में पहली बार जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. दो दिवसीय इस सम्मेलन की शुरुआत 24 जून से होगी. इसमें केंद्र सरकार सहित पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ, नीति निर्धारक, अधिकारी इसमें भाग लेंगे.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि पटना के ज्ञान भवन में आयोजित इस सम्मेलन में पूर्वी भारत के राज्यों में जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार सहित भारत के अन्य पूर्वी राज्य वर्षा आधारित कृषि पर निर्भर करते हैं, जिस कारण जलवायु परिवर्तन का सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव इन राज्यों पर पड़ता है. सम्मेलन में इन राज्यों में जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न चुनौतियां, इनसे निपटने खातिर सक्षम कार्य प्रणाली, बेहतर नीतियों और योजनाओं का निर्माण आदि के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श किए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, आरटीआई कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह रघुनाथपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने और मोतिहारी में अपने वकील से मिलकर अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर संग्रामपुर लौट रहे थे, तभी मठबनवाड़ी चौक के पास उन्हें गोली मार दी गई. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. शव को अपने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है." स्थानीय लोगों ने बताया कि सिंह ने आरटीआई के जरिए कई मामलों को उजागर किया था. उन्होंने एलआईसी घोटाला और शिक्षक नियुक्ति घोटले का खुलासा आरटीआई के जरिए किया था. सिंह को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्राइम, करप्शन, कम्युनलिज्म से समझौता नहीं: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने थ्री सी का फॉर्मूला देते हुए कहा, काम करते जाइए, काम की प्रतिबद्धता है और हम काम करते रहेंगे. हम कभी भी क्राइम (अपराध), करप्शन (भ्रष्टाचार) और कम्युनलिजम (सांप्रदायिकता) से समझौता नहीं करेंगे.'

नीतीश कुमार ने कहा, "बहुत लोगों को अलायंस-वलायंस पर परेशानी होने लगती है. उसको छोड़िए. काम के अजेंडे को देखिए. हम न्याय के साथ विकास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हम लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. अलायंस (गठबंधन) की बात छोड़िए, काम की बात कीजिए."

(इनपुटः PTI और IANS)

ये भी पढ़ें- Exclusive | सरकार के किसी मंत्री को इकनॉमिक्स नहीं आती: स्वामी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×