मुजफ्फरपुर केस: नीतीश ने सिस्टम को दिया दोष, मंत्री के इस्तीफे की मांग खारिज की
मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में 34 लड़कियों से रेप के मामले को लेकर आलोचना झेल रहे राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने 'सिस्टम' को दोषी ठहराया है. साथ ही नीतीश ने सिर्फ विपक्षी नेताओं के आरोप के आधार पर समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को बर्खास्त करने की मांग को खारिज कर दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे सभी केंद्रों का संचालन अपने हाथ में लेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्मा से जाने को तभी कहा जा सकता है जब यह पाया जाएगा कि उन्होंने किसी तरह के गलत काम में मदद की न कि सिर्फ इसलिये कि ‘‘शोर” मचाया जा रहा है.
कुमार ने इस मामले पर दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पर अपने पूर्व पार्टी सहयोगी शरद यादव और दूसरे विपक्षी नेताओं पर भी बिना नाम लिए हमला किया. उन्होंने कहा,
यह देखकर हैरानी होती है कि महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करने वाले भी उस मोमबत्ती मार्च में शामिल थे, जिसका आयोजन भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे एक शख्स द्वारा किया गया था.नीतीश कुमार, सीएम
इस कांड में चिकित्सा जांच में बालिका गृह में रह रही कुल 42 लड़कियों से 34 के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. कुमार ने कहा, ‘‘जांच जारी है. अगर यह पाया गया कि उन्होंने किसी तरह के गलत काम में सहयोग दिया है तो उन्हें जाना होगा लेकिन इसलिये नहीं कि लोग शोर मचा रहे हैं.''
सोर्स- भाषा
तेजस्वी ने पूछा, CM, मंत्री, अधिकारी कोई भागीदार नहीं, तो आखिर बलात्कार किसने किया?
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड मामले पर बिहार की सियासी दाव-पेच जारी है. बिहार सरकार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा की इस्तीफे की मांग हो रही है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि मंत्री पद पर बनी रहेंगी. इस पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा,
मुख्यमंत्री अपनी भागीदारी से इनकार कर रहे हैं. मंत्री ने अपनी भागीदारी से इनकार कर दिया. ब्रजेश ठाकुर अपनी भागीदारी से इनकार कर रहा है. सरकार अपनी भागीदारी से इनकार कर रही है. प्रशासन अपनी भागीदारी से इनकार कर रही है. फिर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में उन निर्दोष लड़कियों से बार-बार बलात्कार किसने किया? कोई आईडिया है?
तेजस्वी ने नीतीश पर जानबूझ कर मामले में देरी करने का आरोप भी लगाया. तेजस्वी ने नीतीश कुमार का बिना नाम लिए कहा, “साहब आपके मंत्री ने झूठ बोला था कि जिस दिन TISS की रिपोर्ट मिली उससे अगले दिन FIR की गयी जबकि सच्चाई यह है कि TISS की रिपोर्ट मार्च में सरकार को सौंपी गई और FIR 28 मई को हुई. 2 महीने आप सबूत नष्ट कर और करवा रहे थे. आप तो स्वयं अनेकों बार सदन को झूठ बोलकर गुमराह कर चुके है.”
दरअसल तेजस्वी ने ये बयां नीतीश कुमार के उस बयान के जवाब में दिया है जिसमें नीतीश कुमार ने दावा किया था कि इस मामले में सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 31 मई को ही केस दर्ज करवाया था.
फेसबुक पर विवादित फोटो डाल माहौल बिगाड़ने की कोशिश, बीजेपी नेता पर केस
बीजेपी जिला आईटी सेल के सह संयोजक पर माहौल बिगाड़ने और दो धर्मों के बीच माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है.
भागलपुर के नवगछिया बाजार के रहने वाले और बीजेपी नेता रजनीश भगत पर नवगछिया मॉडल थाने में धारा 153ए, 195, 120 बी भादवि एवं 86 (ए)/76 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज की गई है.
डीआईजी के निर्देश पर एसडीपीओ ने मामले की छानबीन कर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी में कहा है कि रजनीश भगत द्वारा एक धार्मिक स्थल की तस्वीर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को शिव जी के वेष में फोटो चिपका कर फेसबुक पर लगा दिया गया था. ऐसे फोटो से माहौल बिगड़ने की आंशका को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है.
वहीं एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने कहा कि रजनीश भगत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए घर पर छापेमारी की गई थी. लेकिन वह घर से फरार था. इस कारण उसके भाई मनीष भगत को थाना लाकर पूछताछ की गई और उसे भाई को हाजिर करवाने के लिए कहा जा रहा है.
सोर्स- हिंदुस्तान
रंगदारी मांगने वाले चार पुलिस वाले गिरफ्तार
एक दूधवाले से पांच हजार की रंगदारी मांगने वाले दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों पर पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. इन चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामला पटना के गर्दनीबाग इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक दूधवाले से पुलिसकर्मियों ने पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी और 2500 रुपये वसूल भी लिया गया था. पीड़ित दूधवाले ने इसकी शिकायत एसएसपी मनु महाराज से की थी. उसकी शिकायत के बाद एसएसपी ने पूरे मामले की जांच पटना सचिवालय के डीएसपी को सौंप दी थी.
जांच की गई तो मामला सच साबित हुआ, जिसके बाद पटना के एसपी मनु महाराज ने सभी दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई करते हुए दारोगा युगल किशोर, दो सिपाही और एक ड्राइवर को गिराफ्तार कर लिया और सभी पुलिसवालों को सस्पेंड भी कर दिया गया है. एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.
सोर्स- दैनिक जागरण
पटना जंक्शन में वेटिंग रूम की दीवार गिरी, एक यात्री की मौत
पटना जंक्शन पर मंगलवार सुबह स्टेशन पर बने वेटिंग रूम के बाथरूम की दीवार गिर पड़ी. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने शव को मलवे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दीवार काफी जर्जर थी, जिसके संबंध में कई बार रेलवे प्रशासन से शिकायत भी की गई थी.
इस हादसे में वीर बहादुर सिंह की मौत हो गई. वीर बहादुर वैशाली के महानार का रहने वाला था और हावड़ा जा रहा था. पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
सोर्स- न्यूज 18
Qलखनऊः योगी कैबिनेट की बैठक आज, BJP पर भड़के मायावती और अखिलेश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)