ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः योगी कैबिनेट की बैठक आज, BJP पर भड़के मायावती और अखिलेश

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

योगी कैबिनेट की बैठक आज, विधायकों को मिल सकती है ये सुविधा

प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य संपत्ति विभाग के आवासों में नियम विरुद्ध कब्जा जमाए लोगों को बेदखल करने की नीति तैयार कर ली है. कैबिनेट इससे जुड़ी नियमावली को मंगलवार को मंजूरी दे सकती है. इसके अलावा विधायकों को हवाई यात्रा सुविधा बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मंगलवार को लोकभवन में होगी.

इसमें यूपी सार्वजनिक भू-गृहादि नियमावली-2018 को विचार के लिए प्रस्तावित किया गया है. इसी तरह राज्य विधानमंडल के सदस्यों को वायुयान द्वारा यात्रा की सुविधा नियमावली-1998 में संशोधन की तैयारी है. इसके अलावा प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा छात्रों से मनमानी शुल्क वसूली पर नियंत्रण केलिए लाए गए अध्यादेश के स्थान पर यूपी स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क विनियमन विधेयक को हरी झंडी मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने हर जिले से मांगे सौ कार्यकर्ताओं के नाम

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. जातीय समीकरण सेट करने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं. जातीय गणित लगाने में बीजेपी सबसे आगे है. संगठन से लेकर सरकार तक जातीय समीकरण सेट किये जा रहे हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी ने हर जिले से सौ कार्यकर्ताओं के नाम मांगे हैं, जिन्हें जिले से लेकर प्रदेश तक महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर समायोजित किया जाना है.

इसके लिए बीजेपी आलाकमान ने शर्त यह रखी है कि जो भी नाम भेजे जाएं उन पर समन्वय समिति का बहुमत हो. इसके लिए जिलों में समन्वय समिति की बैठकों में नामों पर चर्चा भी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने सभी वर्गों के साथ अलग-अलग बैठकें भी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सभी समाज के प्रमुख नेता और विधायक मिल रहे हैं और उनके लिए योजनाएं भी शुरू की जा रही हैं.

0

देवरिया शेल्टर होम केस को लेकर BJP पर भड़का विपक्ष

देवरिया शेल्टर होम केस पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. विपक्ष ने घटना को शर्मनाक बताते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने देवरिया प्रकरण की आलोचना करते हुए बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं की सर्वाधिक दुर्दशा और उत्पीड़न होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार की घटना से सबक लेते हुए तुरंत अलर्ट होना चाहिए था लेकिन, योगी सरकार सोती रही. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में थोड़ा नहीं बल्कि पूरा जंगलराज है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बिहार के बाद अब यूपी के देवरिया में स्थगित मान्यता वाले नारी संरक्षण केंद्र से भी यौनाचार की खबर ने साबित किया है कि सत्ताधारियों के लिए नारी सुरक्षा का विषय सिर्फ प्रचार का विषय है. सत्ताधारियों को बताना होगा कि जहां-जहां उनकी सरकारें हैं, वहां-वहां ऐसा क्यों हो रहा है?’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़ः मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की हड़ताल, तड़पते रहे मरीज

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सोमवार को 400 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं. हड़ताल की वजह से इमरजेंसी से लेकर वार्डों तक मरीज परेशान रहे. दूरदराज से पहुंचे मरीजों को मेडिकल कॉलेज में प्रवेश तक नहीं दिया गया. इसके चलते मरीज सड़क पर तड़पते रहे और डॉक्टर्स हड़ताल कर धरना प्रदर्शन करते रहे.

मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन पिछले दो सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रही है. पिछले करीब पांच दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल भी की लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने पूरी तरह कार्य बहिष्कार कर दिया. इससे मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं. नए मरीजों को भर्ती नहीं किया गया. जो मरीज भर्ती थे, उनमें भी ज्यादातर को छुट्टी दे दी गई. ज्यादातर मरीजों को तीमारदार शहर के निजी अस्पतालों में ले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवरिया शेल्टर होम केसः DM का ट्रांसफर, पूर्व प्रोबेशन अधिकारी निलंबित

देवरिया के नारी संरक्षण गृह में सेक्स रैकेट का मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाए हैं. वहां के जिलाधिकारी सुजीत कुमार को हटा दिया गया है. एटा के अमित किशोर देवरिया के नए डीएम बनाए गए हैं. इसके साथ ही पूर्व जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) अभिषेक पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है. दो अन्य डीपीओ पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

सीएम के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार और एडीजी महिला हेल्पलाइन अंजू गुप्ता की जांच टीम ने देवरिया पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. यह टीम मंगलवार को रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×