मुजफ्फरपुर बालिका गृह केस: 11 जिलों के 14 अधिकारियों पर गिरी गाज
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले की सीबीआई जांच के बीच राज्य के समाज कल्याण विभाग ने मुजफ्फरपुर बाल संरक्षण इकाई के असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अलग-अलग जिलों की बाल संरक्षण इकाइयों के कुल 14 पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.
पूर्वी चंपारण, शिवहर, पटना, अररिया, मधेपुरा, गया, मुजफ्फरपुर , मधुबनी, भोजपुर, भागलपुर और मुंगेर में तैनात अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है.
सामाजिक कल्याण विभाग के सस्पेंशन लेटर के मुताबिक 26 मई की राज्य स्तरीय बैठक में मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) की रिपोर्ट को देखते हुए इन जिलों के बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही गई है.
सोर्स- भाषा
NDA में तकरार, बीजेपी सांसद ने मांगा नीतीश की मंत्री का इस्तीफा
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में हुई यौन हिंसा मामले में अब बीजेपी जेडीयू में तकरार शुरू हो गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सी पी ठाकुर ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह में लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में जेडीयू की नेत्री और बिहार सरकार में सामाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग की है. सीपी ठाकुर ने मंजू वर्मा से नैतिक आधार पर इस्तीफे की मांग की है.
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकुर ने कहा,
इस बारे में समाज कल्याण विभाग को पहले से जरूर जानकारी होगी. विभाग को इस मामले में पहले ही कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन वह नहीं की जा सकी . यह विभाग की चूक है. मंजू वर्मा को उनके विभाग के तहत चलाए जा रहे आश्रय गृह में जो हुआ उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.
बता दें कि बिहार में बीजेपी जेडीयू के साथ सत्ता में शामिल है और मंजू वर्मा जेडीयू कोटे से मंत्री हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ठाकुर के बयान को उनकी निजी राय बताते हुए कहा कि अबतक भाजापा की अधिकारिक राय सामने नहीं आयी है इसलिए हम ठाकुर के बयान को उनकी निजी राय समझते हैं.
सोर्स- भाषा
बिहार के आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध अब लोगों को हंसाएंगे
बिहार के खगड़िया के जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार जल्द ही फिल्मी पर्दे पर दर्शकों को हंसाने वाले हैं. भोजपुरी और तेलुगू भाषा में बनने वाली फिल्म 'वायरस' में अनिरुद्ध बिहार में चल रही विकास योजनाओं से भी लोगों को रूबरू कराते नजर आएंगे.
अंगद ओझा की निर्देशित फिल्म ‘वायरस’ में भोजपुरी और दक्षिण फिल्म दुनिया के मंझे हुए कलाकारों ने काम किया है. इस फिल्म के मुख्य आकर्षण आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार हैं, जो फिल्म में अपनी ‘स्टैंडअप कॉमेडी’ से दर्शकों को खूब हंसाने वाले हैं.
इस बारे में फिल्म के निर्देशक अंगद ओझा ने बताया, "वायरस बेहद मजेदार और संदेशात्मक फिल्म है, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ लोगों के बीच नीतीश सरकार द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की झलक मिलेगी. बाल विवाह उन्मूलन, रोजगार योजना, स्वच्छता, दहेज और उन्मूलन का संदेश खुद आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार देते नजर आएंगे."
सोर्स- IANS
Bihar SI result: दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी
बिहार में दारोगा की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. राज्य में दारोगा के 1717 पदों पर बहाली को लेकर हुई मुख्य परीक्षा में 10 हजार 161 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. परीक्षा 29365 अभ्यर्थियों ने दी थी.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की बेवसाइट पर भी रिजल्ट उपलब्ध है. 22 जुलाई को मुख्य परीक्षा हुई थी. सूत्रों का कहना है कि सितंबर के अंतिम सप्ताह तक फिजिकल टेस्ट में दौड़ की परीक्षा होने की सम्भावना है.
सोर्स- न्यूज 18
मुजफ्फरपुर केस: किसी को नहीं बख्शेंगे, गाली देना है तो दीजिए: नीतीश
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में जबरदस्त आलोचना झेल रहे सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी सरकार किसी दोषी को नहीं बख्शेगी. गड़बड़ी करने वाले अंदर जाएंगे और जो उन्हें बचाने की कोशिश करेगा वो भी अंदर जाएगा. इस केस को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक प्रदर्शन किए जा रहे हैं और बिहार सरकार चौतरफा दबाव में हैं.
आलोचनाओं का शिकार हो रहे नीतीश कुमार ने पॉजिटिव चीजों पर भी ध्यान देने के लिए कहा, उन्होंने कहा,
जरा पॉजिटिव फीड पर भी आप लोग कृपा करके देख लें. एक आध निगेटिव चीज हो गया उसी को लेकर चल रहे हैं. जो गड़बड़ करेगा वो अंदर जाएगा. उसको बचाने वाला भी नहीं बचेगा, वो भी अंदर जाएगा. हम किसी को बख्शने वाले नहीं हैं. आज तक समझौता नहीं किया. बाकी हम ही को गाली देना है तो दीजिए. कैसे-कैसे लोगों से गाली दिलवा रहे हैं.
बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के गुनाहगारों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विपक्ष ने बड़ा प्रदर्शन किया. जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हुए.
सोर्स- क्विंट हिंदी
पीएम मोदी के लिए रघुवर बोले, 2019 का चुनाव लोकतंत्र बनाम खानदानी तंत्र होगा
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चार साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है.
भ्रष्टाचार की जननी आरजेडी-कांग्रेस सहित बाकी पार्टियां इससे घबरा गई हैं. नरेंद्र मोदी को पीएम पद से हटाने के लिए सभी भ्रष्ट और आसुरी शक्तियां एकजुट हो रही है. 2019 का चुनाव लोकतंत्र बनाम खानदानी तंत्र होगा और जीत लोकतंत्र की ही होगी.
रविवार को पटना के बापू सभागार में हुए एक कार्यक्रम में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन में रघुवर दास ने मुजफ्फरपुर के घटना के विरोध में दिल्ली में विपक्ष के हुए कैंडल मार्च को फोटो सेशन करार दिया है.
उन्होंने कहा, दिल्ली में राहुल गांधी, सीपीआई के नेता और बिहार के लोग फोटो सेशन करा रहे थे. रघुवर ने कहा कि इस देश मे 2018 में नया रोग आया है वो है 'सत्ता का रोग'. पीएम बनने के इस रोग में रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश के पिता मुलायम रोगी बन गए हैं. रोग ऐसा है कि बिहार के लड़के को भी रोग लग गया है कि वो भी पीएम बन सकता है.
तेजस्वी पर तंज कसते हुए दास ने कहा कि लड़के को रोग लगा तो वो दिल्ली के जंतर मंतर चला गया, लेकिन इनकी बीमारी लंबी चलेगी. रघुवर ने कहा कि इस देश में एक ही निरोगी है वो हैं नरेंद्र मोदी. 2019 तो छोड़िए 2024 में रोगी को मौका मिलेगा या नही, ये नहीं कहा जा सकता.
सोर्स- हिंदुस्तान
Qलखनऊःअखिलेश ने किया इनाम का ऐलान,देवरिया में मुजफ्फरपुर जैसा कांड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)