'शर्माजी के लड़के' ने 12वीं में टॉप कर दिया. 'शर्माजी के लड़के' ने आईआईटी की परीक्षा निकाल ली. 'शर्माजी का बेटा' आईएएस बन गया. ऐसी चीजें सुन-सुनकर देश के तमाम बच्चे, जवान हो गए. लेकिन अब तो पूरे देश के युवाओं को भी ये सुनना पड़ सकता है. क्योंकि शर्माजी का बेटा यानी Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा देश के सबसे अमीर युवा बन गए हैं.
हाल ही में जारी फोर्ब्स की सालाना लिस्ट में 39 साल के विजय शेखर शर्मा को देश का सबसे अमीर युवा बताया गया उनकी कुल संपत्ति 1.7 अरब डॉलर है. फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हें 1,394वां स्थान हासिल हुआ है.
फोर्ब्स लिस्ट में 40 साल से कम उम्र के इकलौते भारतीय
फोर्ब्स की लिस्ट में 40 साल से कम उम्र के एकमात्र अरबपति हैं विजय शेखर शर्मा. शर्मा के पास Paytm में 16 फीसदी की हिस्सेदारी है, जिसकी कुल कीमत 9.4 अरब डॉलर है.
कैसे शुरू हुआ था सफर?
39 साल के विजय शेखर का जन्म यूपी के अलीगढ़ जिले में हुआ था. मध्यम वर्गीय परिवार के विजय ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपना ग्रेजुएशन किया. कॉलेज के दौरान से ही उन्होंने अपनी किस्मत टेक्नॉलजी के भरोसे बदलने की शुरुआत कर दी थी. साल 2005 में One97 Communications की नींव पड़ी जो पेटीएम की बेस कंपनी है. नए-नए आइडियाज के दमपर पर पेटीएम लगातार नई ऊंचाईयों को छू रही है.
शर्मा ने 2011 में मोबाइल वॉलेट Paytm की स्थापना की थी. इसके साथ ही ई-कॉमर्स कारोबार पेटीएम मॉल और पेटीएम पेमेंट्स बैंक भी खड़ा किया. Forbes ने कहा-
नोटबंदी का जिन कंपनियों को सबसे बड़ा फायदा है उनमें पेटीएम एक है. पेटीएम के 25 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं और इस प्लेटफॉर्म पर हर रोज 70 लाख ट्रांजेक्शन होते हैं
सबसे बुजुर्ग अरबपति हैं संप्रदा सिंह
दवा कंपनी एल्केम लैबोरेटरिज के रिटायर्ड चेयरमैन संप्रदा सिंह देश के सबसे बुजुर्ग अरबपति हैं. उनकी उम्र 92 साल है और कुल संपत्ति है 1.2 अऱब डॉलर. फोर्ब्स की लिस्ट में उन्हें 1,867 स्थान मिला है. एक दवा की दुकान पर काम करने वाले संप्रदा सिंह ने 45 साल पहले एल्केम की स्थापना की थी.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)