ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली वाले घर खरीदते समय ऑफिस से दूरी भी का रखते हैं खयाल 

कुछ लोग जिम और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं पर भी ध्यान देते हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली और एनसीआर के लोग घर या फ्लैट खरीदते वक्त ऑफिस से दूरी का खयाल रखते हैं. एक स्टडी में ये सामने आया है कि दिल्ली - एनसीआर में घर खरीदने वाले 50 फीसदी लोग दफ्तर के आसपास ही मकान खोजते हैं. एलएक्स और केंटार टीएनएस की एक साझा स्टडी में ये बात सामने आई है.

इसके अलावा 48 फीसदी लोग निवेश और सुरक्षा से जुड़ी बातों को तरजीह देते हैं. स्टडी के मुताबिक, निवेश और सुरक्षा को तरजीह देने वालों में से 45 फीसदी लोगों का कहना है कि वे जिम और स्विमिंग पूल जैसी बातों पर भी ध्यान देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्टडी के मुताबिक, महानगरों में बढ़ती जनसंख्या की वजह से लगने वाले जाम से बचने के लिए लोग ऐसी जगह घर खरीदना चाहते हैं, जहां से वे आसानी से ऑफिस पैदल भी जा सकें.

ओएलएक्स इंडिया के सीओओ इरविन प्रीत सिंह ने कहा कि ये स्टडी जमीन जायदाद के बाजार में उपभोक्ताओं के नये रुख को समझने में मदद करती है. उन्होंने कहा दिल्ली-एनसीआर हमारे रीयल इस्टेट का सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार हैं, जहां एक तिहाई खरीददार ‘रेडी टू मूव’ प्रॉपर्टी मे निवेश करना चाहते हैं.

0

केंटार टीएनएस के सहायक उपाध्यक्ष सचिन हजेला ने कहा कि इस स्टडी से पूरे देश में घर खरीदने वालों के रुझान का पता लगता है और इसमें हमने देखा कि 80 फीसदी लोग ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें उन्हें विक्रेता से लेकर ब्रोकर तक की पूरी जानकारी मिल जाती है और ऑनलाइन जांच-पड़ताल भी हो जाती है.

इस स्टडी में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में घर खरीदने वालों से बातचीत की गई. इसमें ज्यादातर लोगों की उम्र 30 से 55 साल के बीच है. इनमें ज्यादातर 8 लाख रुपये सालाना आमदनी वाले और नियमित तौर पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग शामिल हैं.

- इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×