ADVERTISEMENTREMOVE AD

Petrol Diesel Price: दिल्ली, मुंबई, पटना-आपके शहर में कितनी है अब कीमत?

Petrol-Diesel की घटी कीमतें रविवार, 22 मई से लागू होंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की बढ़ती कीमतों और महंगाई से केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम कर दिया है. ऐसे में 22 मई से पेट्रोल 9.5 रुपए और डीजल 7 रुपए सस्ता हो जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि रविवार से आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत कितनी होगी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Petrol-Diesel की घटी कीमतें रविवार, 22 मई से लागू होंगी.

फिलहाल, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि, अब उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की अनुमानित कीमत 95.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं, डीजल की बात करें तो अनुमानित कीमत 89.67 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

मुंबई में पेट्रोल डीजल की कीमतें

वहीं, मुंबई में अभी पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि, अब उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की अनुमानित कीमत 111.01 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं, डीजल की बात करें तो अनुमानित कीमत 97.77 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

Petrol-Diesel की घटी कीमतें रविवार, 22 मई से लागू होंगी.

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम

उधर, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.83 रुपए प्रति लीटर है. हालांकि, अब उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद लखनऊ में रविवार को पेट्रोल की अनुमानित कीमत 95.61 ये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं, डीजल की बात करें तो अनुमानित कीमत 89.70 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

बेंगलुरु में पेट्रोल डीजल की कीमतें

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अभी पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.79 रुपए प्रति लीटर है. हालांकि, अब उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद लखनऊ में रविवार को पेट्रोल की अनुमानित कीमत 101.57 ये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं, डीजल की बात करें तो अनुमानित कीमत 87.79 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

बिहार में पेट्रोल डीजल के दाम

बिहार की राजधानी पटना में अभी पेट्रोल की कीमत 116.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.06 रुपए प्रति लीटर है. हालांकि, अब उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद लखनऊ में रविवार को पेट्रोल की अनुमानित कीमत 106.79 ये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं, डीजल की बात करें तो अनुमानित कीमत 94.12 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×