ADVERTISEMENTREMOVE AD

Petrol-Diesel की कीमतों ने मारा जोरदार पंच, 9 दिन में करीब ₹5.60 बढ़ी कीमतें

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 मार्च को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price Hike) लगातार नौवें दिन भी जारी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 मार्च को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

पिछले नौ दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम करीब 5.60 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जा चुके हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 84 पैसे और डीजल की कीमतों में 85 पैसे बढ़ाए गए हैं, जिसके बाद पेट्रोल के दाम बढ़कर 115.88 और डीजल के दाम 100.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

चेन्नई में पेट्रोल में 75 पैसे और डीजल में 76 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसे और डीजल 80 पैसे बढ़ाया गया है.

बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (प्रति लीटर):

  • दिल्ली- पेट्रोल (₹101.01), डीजल (₹92.27)

  • मुंबई- पेट्रोल (₹115.88), डीजल )100.10)

  • चेन्नई- पेट्रोल (₹106.69), डीजल (₹96.76)

  • कोलकाता- पेट्रोल (₹110.52), डीजल (₹95.42)

देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की गई है और स्थानीय टैक्स के आधार पर अलग-अलग राज्यों में यह अलग-अलग है.

वृद्धि के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने 29 मार्च को दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्रालय के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. विपक्षी दल ने तीन चरणों के अभियान की भी घोषणा की है - 'मेहंगई-मुक्त भारत अभियान' - जिसके लिए उन्होंने 31 मार्च से 7 अप्रैल के बीच देशभर में रैलियां और मार्च आयोजित करने की योजना बनाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×