ADVERTISEMENTREMOVE AD

Petrol-Diesel:10 दिनों में 9वीं बार बढ़े दाम,मुंबई में डीजल 100 के पार

22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 6.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महंगाई की मार जारी है. पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, और इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

बता दें कि पिछले 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. 22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 6.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेल कंपनियों के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद अब मुंबई में पेट्रोल 116.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 6.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है.

वहीं दूसरे बड़े शहरों की बात करें तो चेन्नई में आज पेट्रोल पर 76 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चेन्नई में पेट्रोल 107.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है और डीजल 97.52 रुपये प्रति लीटर. कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 83 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जबकि डीजल के दाम में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 96.22 रुपये प्रति लीटर है.

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखी गई है, इसके बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है. जून 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में पहली बार आई तब पेट्रोल की कीमत 71 रुपए और डीजल 57 रुपए के करीब था. जो तेल आप तक पहुंचता है उसपर क़रीब 60 फीसदी से भी ज्यादा आप टैक्स देते हैं. इसपर केंद्र सरकार के सेंट्रल एक्साइज टैक्स, राज्यों के वैट और डीलर कमीशन सब जुड़ने के बाद आपकी गाड़ी चलती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें