ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीः गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मचारी से खुलेआम 25 लाख लूटे,अखिलेश ने कसा तंज

पेट्रोल पंप के कर्मचारी कैश को बैंक में जमा कराने जा रहे थे.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद में बीच शहर में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों की बाइक रुकवाकर करीब 25 लाख रुपए लूट लिए. दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने करीब तीन राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. यह वारदात मसूरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाताया जा रहा है कि मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है. बीते कई दिन का कैश पेट्रोल पंप पर रखा हुआ था. सोमवार को कर्मचारी पप्पू कामत और सन्नी शुक्ला 25 लाख रुपए कैश लेकर बाइक से उसे बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. इन दोनों के पीछे पेट्रोल पंप मैनेजर रितेश कुमार और ऋषभ कुमार दूसरी बाइक से आ रहे थे.

गोविंदपुरम सी-ब्लॉक में पहुंचते ही दो बाइकों पर आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करके कैश लेकर जा रहे कर्मचारियों की बाइक रुकवा ली और बैग लूटकर फरार हो गए. पेट्रोल पंपकर्मियों ने पीछा करने की कोशिश की तो बदमाशों ने हथियारों से तीन राउंड फायर किए. इसके बाद कोई कर्मचारी उनका पीछा करने की हिम्मत नहीं जुटा सका.

पुलिस ने कर्मचारियों से 25 लाख रुपए की लूट होना बताया है. एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में जिले के सभी नाकों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है. वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.

वहीं, इस वारदात पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेख़ौफ़ अपराधी पेट्रोल पम्पवालों को.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×