ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग, लगातार दूसरे दिन भी कीमत बढ़ी

Petrol-diesel Price hike: करीब 137 दिनों तक पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े थे.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों में इजाफा जारी है. लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है. मंगलवार यानी 22 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी और आज बुधवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल भी 88.27 रुपये पर पहुंच गया है. मतलब 2 दिन में 1.60 रुपए बढ़ गए हैं पेट्रोल के दाम.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि करीब 137 दिनों तक पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े थे. इन दिनों पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, लेकिन अब 137 के विराम के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी शुरू कर दी है.

इससे पहले 4 नवंबर, 2021 को पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में बढ़ोतरी की गई थी और अब 4 महीने बाद फिर से दामों को बढ़ाया गया है.

मुंबई समेत कई महानगर में पेट्रोल की कीमत 100 के पार

मुंबई में पेट्रोल का दाम 111.67 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि एक लीटर डीजल 95.85 रुपये में बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 92.95 रुपये प्रति लीटर. पटना में भी पेट्रोल 100 के पार है. पटना में पेट्रोल की कीमत 107.55 प्रति लीटर है और डीजल 92.69 प्रति लीटर तक पहुंच गया है.

0

LPG सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी

मंगलवार को घरेलू रसोई गैस LPG के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है. 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई. ऐसे में अब नई कीमत 949.50 रुपए हो गई है. आखिरी बार पिछले साल 6 अक्टूबर में गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई थी. बता दें, अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के बीच कमर्शियल सिलेंडर के दाम 275 रुपए बढ़े थे. इस समय कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम प्रति सिलेंडर 2003.5 रुपए है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×