ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में पेट्रोल के दाम पहली बार 80 रुपए के पार

शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गई हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी जारी है. दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 80 रुपए के पार पहुंच गया है, तो वहीं डीजल की कीमत भी 72.50 रुपये तक पहुंच गई है. सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मुंबई में है, यहां पेट्रोल 87. 77 रुपए लीटर और डीजल 76.98 रुपए का मिल रहा है. अगर इसी रफ्तार में दाम बढ़ते रहे, तो जल्द की पेट्रोल की कीमतें 100 का आंकड़ा पार कर लेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गई हैं. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 79. 99 रुपए थे और डीजल 72.02 रुपये प्रति लीटर, लेकिन शनिवार को पेट्रोल के दाम ने 80 का आकड़ा भी पार कर लिया.

10 सितंबर को कांग्रेस का भारत बंद

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से सरकार की तरफ से राहत का कोई संकेत नहीं है. बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार कर दिया था. वहीं तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कांग्रेस ने 10 सितंबर को भारत बंद बुलाया है. इस बंद में कांग्रेस को कई पार्टियों का समर्थन भी मिल रहा है.

क्यों बढ़ रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम

जानकारों के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से भारत में भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है. साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट भी तेल के बढ़ते दाम के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जनता की जेब में लगी आग, मुंबई में पेट्रोल सेंचुरी से सिर्फ 12₹ दूर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×