ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी- दो हफ्ते में 13 बार बढ़े रेट

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे, तो मुंबई में 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल और डीजल (Petrol & Diesel) की कीमतों में आज फिर से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में कीमतों में 85 पैसे की वृद्धि हुई है. इसके बाद, 5 अप्रैल को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 119.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 103.92 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले दो सप्ताह में आज यानी मंगलवार को 13वीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी हुई है, अब तक कुल 9.40 रुपये प्रति लीटर की दर से रेट बढ़ चुके हैं.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सोमवार, 4 अप्रैल को राज्यसभा में उथल-पुथल देखा गया क्योंकि इस मुद्दे पर विपक्ष ने चर्चा की मांग की जिसे खारिज कर दिया गया.

विपक्ष का पलटवार

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मांग की कि केंद्र को देश भर में ईंधन की बढ़ती कीमतों के संबंध में बातचीत, विचार-विमर्श में शामिल होना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी विपक्षी दल आम लोगों से संबंधित मुद्दों को उठाते हैं तो सरकार सदन को स्थगित कर देती है.

कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पूरे भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आंदोलन कर रही है. जब भी आम लोगों का मुद्दा उठाया जाता है, सरकार सदन को स्थगित कर देती है. कम से कम, चर्चा करें और मुद्दे की पहचान करें. ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस नेता

उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार निर्दयी और क्रूर हो गई है. हमने संसद भवन में विशेष रूप से उर्वरक और ईंधन मूल्य वृद्धि पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया, लेकिन वे हमें इस पर बात करने की अनुमति भी नहीं दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×