ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना मिट्टी कैसे उगाएं फल और सब्जियां, इनसे सीखिए...

पिंडफ्रेश अब वो उपकरण भी बनाती है जिसमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से सब्जियां उगाई जा सकती हैं.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
पिंडफ्रेश अब वो उपकरण भी बनाती है जिसमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से सब्जियां उगाई जा सकती हैं.

आप जिन सब्जियों और फलों को अपने स्वास्थ्य के लिए अच्छा मानकर रोज उनका इस्तेमाल करते हैं, वे भी उतने साफ नहीं होते हैं. कई बार धोने पर भी उनमें कुछ प्रतिशत कीटनाशक चिपके ही रह जाते हैं.

लेकिन सोचिए अगर आपको एक ऐसी सुविधा मिल जाए, जहां बिना मिट्टी के आप अपनी जरूरत की सब्जियां और फल खुद उगा सकें और वो भी जैविक तरीके से, तो आपके स्वास्थ्य के लिए कितना अच्छा होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिंडफ्रेश अब वो उपकरण भी बनाती है जिसमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से सब्जियां उगाई जा सकती हैं.
सब्जियों और बाकी हर्ब्स को घर पर उगा सकते हैं, वो भी बिना मिट्टी के
(फोटो: गांव कनेक्शन)

अब ऐसा मुमकिन है. चंडीगढ़ की एक कंपनी पिंडफ्रेश आपको मौका देती है कि आप सब्जियों और बाकी हर्ब्स को घर पर उगा सकें, वो भी बिना मिट्टी के. पिंडफ्रेश ये काम कर रही है हाइड्रोपोनिक्स तकनीक की मदद से. हाइड्रोपोनिक्स का मतलब होता है जलीय कृषि. यानी इस खेती में फसल पानी में उगाई जाती है और इसमें मिट्टी का इस्तेमाल नहीं होता. खेती की इस आधुनिक तकनीक में फसल पानी और उसके पोषण स्तर के जरिए बढ़ती है.

सोमवीर कहते हैं, "भारत के कई हिस्से ऐसे हैं जहां पानी की कमी रहती है लेकिन इस तकनीक से सामान्य तकनीक की अपेक्षा सिर्फ 10 प्रतिशत पानी की जरूरत पड़ती है, साथ ही मिट्टी की भी कोई जरूरत नहीं होती. इसलिए मैंने इस तकनीक के माध्यम से सब्जियां उगाना शुरू किया."

0

गांव कनेक्शन से फोन पर हुई बात में सोमवीर बताते हैं कि जब मेरे पापा बीमार हुए. हमें तब समझ आया कि हम जिस खाने को अपने स्वास्थ्य के लिए लाभकारी मानकर रोज खाते हैं, उसके कितने घातक परिणाम हो सकते हैं. वह बताते हैं कि पिछले पांच सालों से हम अपने लिए फल और सब्जियां खुद ही उगा रहे हैं. वह बताते हैं कि पहले मैं अमेरिका में रहता था लेकिन दो साल पहले भारत आ गया और अब अपना पूरा समय पिंडफ्रेश को ही दे रहा हूं.

सोमवीर कहते हैं कि मैंने शुरुआत में पिंडफ्रेश को एक शौक के तौर पर शुरू किया था, लेकिन अब यह मेरे लिए सबसे प्यारा काम बन गया है. हमारे पास छह सदस्यों की एक टीम है जो ग्राहकों तक पहुंचने में हमारी मदद करती है.

बनाया है एक उपकरण

पिंडफ्रेश अब वो उपकरण भी बनाती है, जिसमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से सब्जियां उगाई जा सकती हैं. इसकी मदद से आराम से घर में किचन गार्डन बनाया जा सकता है और इसमें सिर्फ सूरज की रोशनी की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा पिंडफ्रेश लोगों के घरों में जाकर इस उपकरण को सेट करने में भी मदद करती है.

सोमवीर बताते हैं कि अगर किसी के घर में यह उपकरण ऐसी जगह लगा है, जहां सूरज की रोशनी सीधे नहीं पहुंच सकती, तो हम उसके लिए कस्टमाइज्ड तरीके से रोशनी की व्यवस्था करते हैं. कंपनी सिर्फ घरों में ही यह सुविधा नहीं देती बल्कि ऑफिसों को भी पौधों से सजाने का काम करती है.

पिंडफ्रेश अब वो उपकरण भी बनाती है जिसमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से सब्जियां उगाई जा सकती हैं.
पिंडफ्रेश अब वो उपकरण भी बनाती है जिसमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से सब्जियां उगाई जा सकती हैं.
(फोटो: गांव कनेक्शन)

पिंडपाइप में उगते हैं पौधे

पिंडफ्रेश कंपनी ने पिंडपाइप नाम से ये उपकरण बनाया है. इसमें एक पाइप में कुछ होल होते हैं जिनमें पौधे लगाए जाते हैं. इस उपकरण को लगाने के लिए 5 फीट लंबी और 2.5 इंच चौड़ी जगह की जरूरत पड़ती है. इसकी लंबाई लगभग 6 फीट होती है. इस उपकरण में एक साथ 48 पौधे उगाए जा सकते हैं. इसकी कीमत 15,000 रुपये है. अगर आप पूरे उपकरण के बजाय सिर्फ एक पाइप खरीदना चाहते हैं, तो आपको 2500 रुपये खर्च करने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिंडफ्रेश अब वो उपकरण भी बनाती है जिसमें हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से सब्जियां उगाई जा सकती हैं.
पिंडफ्रेश कंपनी ने पिंडपाइप नाम से ये उपकरण बनाया है.
(फोटो: गांव कनेक्शन)

और बच्चों को भी सिखाया

सोमवीर अब बच्चों को पौधों के बारे में जानकारी देते हैं और साथ ही उन्हें ये लगाते हैं कौन सा पौधा किस तरह से लगाया जाता है. वह चार से आठ साल के बच्चों को क्लासेज देते हैं. हम जब छोटे थे तो बाग में फूलों और फलों के पौधे खुद ही लगाया करते थे लेकिन अब बच्चों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

वह कहते हैं कि इसके बाद हम कई स्कूलों में गए और कुछ वर्कशॉप का आयोजन किया और बच्चों को सिखाया पौधे लगाना सिखाया. सोमवीर बताते हैं कि कुछ बच्चों को तो यह भी नहीं पता होता कि गाजर जमीन के अंदर लगती है. इसलिए हमने सोचा कि बच्चों को भी खेती की बेसिक चीजों के बारे में जानकारी देनी चाहिए.

(अनुषा मिश्रा की ये खबर गांव कनेक्शन से ली गई है.)

ये भी पढ़ें- एक साधारण किसान ने इस तरह खड़ा किया करोड़ों का कारोबार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×