ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में पीयूष गोयल ने कहा, स्विस बैंक में भारतीयों का पैसा घटा

राज्यसभा में पीयूष गोयल की सफाई

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार ने स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा काले धन की मात्रा में इजाफे की खबरों का खंडन किया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में कहा कि स्विस बैंक खातों में भारतीयों की जमा राशि पिछले एक साल में घटी है.

पीयूष गोयल ने कहा कि स्विस बैंक में भारतीयों के निजि जमा रकम में 35 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. मीडिया में पिछले दिनों ये खबर आई थी की स्विस बैंक में भारतीयों की जमा रकम में 50 फीसदी की बढ़ी है. पीयूष गोयल ने सफाई देते हुए कहा की ये खबर भ्रामक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीयूष गोयल ने कहा-

पिछले एक साल में यह राशि 34.5 प्रतिशत घटी है, जबकि साल 2013 से 2018 तक स्विस बैंकों में भारतीयों के खातों में जमा राशि में 80 फीसदी तक कमी दर्ज की गयी है. 

हालांकि इस पर सदन में विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से सभापति एम वैंकेया नायडू ने बैठक दोपहर दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी. इनेलो सदस्य राम कुमार कश्यप ने हालिया मीडिया रिपोर्टों में स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा काले धन में पिछले एक साल में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी का हवाला देते हुये सरकार से इस बारे में आधिकारिक जानकारी देने और इस स्थिति से निपटने के लिये किये जा रहे उपायों के बारे में पूछा था.

पीयूष गोयल ने ये भी कहा की स्विट्जरलैंड के साथ हुए करार के मुताबिक 1 सितंबर से भारत सरकार को खातों की बेहतर जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी.

दिसंबर 2017 में काले धन पर लगाम लगाने के लिए भारत और स्विट्जरलैंड के बीच हुई एक नई डील हुई थी जिसके मुताबिक 1 जनवरी से स्विट्जरलैंड भारतीयों के सभी ट्रांसेक्शन की जानकारी भारत सरकार को देगा.

पीयूष गोयल ने स्विस बैंकों के साथ कालेधन के बारे में साझा की गयी जानकारियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि 2014 से 2018 तक सरकार ने स्विस बैंकों से 4843 जानकारियां दी हैं. इसके आधार पर उचित कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×