ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैसेंजर ट्रेन के लिए 2 लाख टिकट बुक, जल्द शुरू होगी काउंटर बुकिंग

रेल मंत्री ने कहा, अगले 2-3 दिनों में विभिन्न स्टेशनों के काउंटरों पर बुकिंग फिर से शुरू की जाएगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय रेलवे ने आगामी 1 जून से आंशिक रेल सेवा बहाल करने की घोषणा की थी. इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग 21 मई सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है. रेलवे ने बताया कि, 1 जून को चलने वाले 73 पैसेंजर ट्रेनों के लिए 2,90,510 यात्रियों ने 1,49,025 टिकट बुक कराए हैं. बता दें कि टिकट बुकिंग केवल IRCTC की वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप से ही हो रही है. वहीं, अब काउंटर टिकट बुकिंग भी जल्द शुरू होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय रेलवे ने बताया था कि, 200 ट्रेनों में फिलहाल तत्काल या प्रीमियम तत्काल बुकिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है. लोग तभी रेलवे स्टेशन पर आ सकेंगे, जब उनका टिकट कंफर्म होगा.

अगले 2-3 दिनों में काउंटर पर होगी बुकिंग

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि, आने वाले दिनों में और ट्रेनों की फिर से शुरू करने की घोषणा करेंगे. हमने रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के संचालन की भी अनुमति दे दी है. लेकिन इसके लिए केवल टेकअवे की अनुमति होगी. उन्होंने कहा,

'ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार (22 मई) से देशभर में करीब 1.7 लाख आम सेवा केंद्रों पर शुरू होगी. अगले 2-3 दिनों में विभिन्न स्टेशनों के काउंटरों पर बुकिंग फिर से शुरू की जाएगी. टिकट बुकिंग के संबंध में एक प्रोटोकॉल बनाया जा रहा है.'

रेल मंत्री ने कहा, 1 जून से शुरू होनेवाले दूसरी श्रेणी की यात्री ट्रेनों के लिए पिछले दो घंटों में 4 लाख से अधिक टिकट बुक किए जा चुके हैं. इससे साफ है कि लोग घर जाना चाहते हैं. इसके अलावा इनमें ऐसे भी लोग हैं जो शहरों में काम करना चाहते हैं ये बहुत अच्छे संकेत हैं.

ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे ने 1 जून से चलने वाली सभी 200 ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें बताया गया है कि कौन सी ट्रेन कहां से चलेगी. इस लिस्ट को देखकर लोग अपने टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×