ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं रहे चेतन चौहान:PM मोदी,CM योगी समेत दिग्गजों ने ऐसे किया याद 

पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी समेत कई राजनीति और क्रिकेट हस्तियों ने चौहान के निधन पर शोक जताया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के कैबिनेट मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान ने 16 अगस्त को अंतिम सांसें लीं. वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे, किडनी फेल हो जाने के कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी समेत कई राजनीति और क्रिकेट हस्तियों ने चौहान के निधन पर शोक जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है-

श्री चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने यूपी में भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। मैं उनके निधन से दुखी हूँ। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि चौहान जितने लोकप्रिय खिलाड़ी थे उतने ही जन नेता भी थे. सीएम योगी ने चेतन चौहान से बात कर शोक जताया है.

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी नहीं रहे. यह मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए और उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
योगी आदित्यनाथ, सीएम
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की. उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शांति.
अमित शाह, गृहमंत्री

बता दें कि चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक थे और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री. उत्तर प्रदेश में वो सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे. क्रिकेट से संन्यास के बाद वो राजनीति में सक्रिय हुए और 1991 और 1998 के चुनाव में वो बीजेपी के टिकट पर सांसद बने.

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है.

मंत्रिपरिषद में हमारे वरिष्ठ सहयोगी एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान जी के असामयिक निधन की सूचना पाकर मन अत्यंत व्यथित है. चेतन जी के रूप में हमने दूसरा साथी खोया है जिसकी पूर्ति आने वाले कई सालों में नहीं हो सकती है केशव प्रसाद मौर्य,उपमुख्यमंत्री,यूपी

खेल जगत में शोक की लहर

कई क्रिकेट हस्तियों ने चेतन चौहान के निधन पर शोक जताया है

क्रिकेट का सफर

73 साल के चेतन चौहान ने टीम इंडिया की तरफ से 40 टेस्‍ट और 7 वनडे मैच खेले. 22 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. साल 1969 में टेस्‍ट क्रिकेट में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, वहीं 1978 में उन्‍होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था.

अपने इंटरनेशनल करियर में चेतन चौहान ने 2 हजार से ज्यादा रन बनाए लेकिन उनके नाम एक भी शतक नहीं रहा. टेस्‍ट क्रिकेट में उन्होंने 16 अर्ध शतक जमाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×