ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आत्म निर्भर भारत पैकेज’ सहित इन योजनाओं को मिली कैबिनेट की मंजूरी

कैबिनेट बैठक के दौरान आर्थिक पैकेज से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लॉकडाउन 4.0 के बीच मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें कई फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट ने प्रवासी मजदूरों और दूसरे राज्यों में फंसे हुए मजदूरों की खाद्य आपूर्ति के लिए आत्म निर्भर भारत पैकेज को भी मंजूरी दे दी है. इसके अलावा कैबिनेट ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को भी 31 मार्च 2013 तक बढ़ा दिया है. इस योजना से बुजुर्गों को पेंशन की सुविधा दी जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन योजनाओं को मिली मंजूरी

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में कई योजनाओं को मंजूरी मिली. इस बैठक में कैबिनेट ने एमएसएमई और मुद्रा स्कीम के तहत लोन लेने वालों के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड को मंजूरी दी. इसके अलावा जम्मू और कश्मीर सिविल सेवा (विकेंद्रीकरण और भर्ती) अधिनियम के तहत जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन (राज्य कानूनों का अनुकूलन) के दूसरे आदेश को मंजूरी दे दी गई है.

इस कैबिनेट बैठक में मत्स्य संपदा योजना को भी मंजूरी दी गई. इसके अलावा कैबिनेट ने मौजूदा "आंशिक क्रेडिट गारंटी योजना (PCGS)" में संशोधनों को मंजूरी दी है. वहीं कोयला और लिग्नाइट खदानों की नीलामी के लिए कार्यप्रणाली अपनाने को मंजूरी दी गई है.

0

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड के ब्याज को माफ करने की मंजूरी भी दी गई है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे.

बता दें कि पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. जिसके बाद वित्तमंत्री सीतारमण ने बताया था कि इस पैकेज के तहत किस सेक्टर को कितना फायदा मिलेगा. कैबिनेट बैठक में इन आर्थिक पैकेजों को अलग-अलग मंजूरी दी जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×