ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेंद्र मोदी अगले साल लोकसभा चुनाव करवा सकते हैं: लालू प्रसाद यादव

लालू ने बताया तेजस्वी, हार्दिक पटेल के संपर्क में है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय समय से एक साल पहले अगले साल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने आरजडी की एक बैठक में कहा, "पीएम मोदी 2019 के तय समय से पहले 2018 में लोकसभा चुनाव करा सकते हैं."

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से तय समय से पहले संसदीय चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा. लेकिन, उन्होंने जोर दिया कि जब भी लोकसभा चुनाव होंगे, विपक्षी पार्टियां बीजेपी को हराएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘अब गाय से डरने लगे हैं लोग’

लालू ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले लोग शेर से डरते थे, लेकिन अब गाय से डरते हैं. इसकी वजह देशभर में फैले गोरक्षक हैं.
गाय और मवेशियों के साथ बढ़ते डर को देखकर बिहार के सारण जिले के सोनपुर का मवेशी मेला बिना मवेशियों वाले मेले में बदल गया है. सोनपुर का मेला एशिया का सबसे बड़ा मवेशियों का मेला माना जाता रहा है.
लालू प्रसाद यादव, आरजेडी प्रमुख
पिछले साढ़े तीन सालों में मोदी सरकार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा न करने की वजह से लोग नाराज हैं. लोग नोटबंदी और जीएसटी से भी परेशान हैं.
लालू प्रसाद यादव, आरजेडी प्रमुख

‘तेजस्वी, हार्दिक पटेल के संपर्क में है’

लालू प्रसाद ने कहा कि उनका बेटा तेजस्वी यादव गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के संपर्क में हैं. हार्दिक और तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता देश से सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फकेंगे."

लालू प्रसाद ने मीडिया से कहा कि वो विपक्ष को लक्षित करने के बजाय बीजेपी और मोदी का पर्दाफाश करें. अमेरिका और दूसरे विकसित देशों में मीडिया सत्तारूढ़ पार्टियों और उनके नेताओं का पर्दाफाश कर रही है.

लालू ने कहा, भारत में मीडिया विपक्ष के खिलाफ लड़ रही है. यह बदलना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण है लालू की जमीन में नीतीश की धमक?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×