ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे PM मोदी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर एक प्रस्तुति तैयार करेंगे.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को देश की मौजूदा कोविड (COVID-19) स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की अध्यक्षता करेंगे. सूत्र के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर एक प्रस्तुति तैयार करेंगे.

देश में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.

देश में शनिवार की सुबह पिछले 24 घंटों में कोविड के 2,527 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन 2,451 मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि देश में कोविड से 33 मौतें भी दर्ज की गई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड से उबरने की दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की शनिवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार, देश में साप्ताहिक संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत है, जबकि रोजाना संक्रमण दर में 0.60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

इस बीच, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार को 187.65 करोड़ को पार कर गया.

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को शाम 7 बजे तक 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×