ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों का X-RAY

लंदन में पीएम मोदी का ये कार्यक्रम फुल स्कैल चुनाव कैंपेन लॉन्च करने का एक बड़ा ऐलान है.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री मोदी ने 18 अप्रैल को लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लंदन में पीएम मोदी का ये कार्यक्रम फुल स्कैल चुनाव कैंपेन लॉन्च करने का एक बड़ा ऐलान है. 2012 में वो जब मुख्यमंत्री थे तो गूगल हैंगआउट के जरिए उन्होंने 2014 के लिए मैसेज दिया था. इसके बाद मेडिसन स्क्वॉयर दूसरा बड़ा मौका था. ये तीसरा मौका है अब पीएम ने 2019 के लोकसभा चुनावों का नगाड़ा बजा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई सारे मुद्दों पर डिफेंसिव है ये सरकार

सरकार बहुत सारे मुद्दों पर डिफेंसिव है. जिसमें गरीबी, बेरोजगारी और किसान, महिला सुरक्षा राजकाज की दिक्कतों का मुद्दा शामिल है. ये कार्यक्रम देखकर मुझे ऐसा लगता है कि वॉट्सअप पर जो वीडियो भेजे जाने वाले हैं उन्हें पहले सोचा गया है, सवाल-जवाब को उसके हिसाब से ब्रीफ किया गया है.

मैं नहीं चाहता हूं इतिहास में अमर होना. मकसद है तो मेरा देश. जो लोग मेरे ऊपर पत्थर फेंकते हैं, उस पत्थर से रास्ते बना लेता हूं और ऊपर पहुंचता हूं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
0

2019 को छोड़कर 2022 की बात करते नजर आए पीएम

प्रधानमंत्री की बातों को गौर से सुने तो थीम ये निकलती है कि वो वोटर के मन में भाव पैदा करने चाहते हैं कि पीएम की नीयत अच्छी है, मेहनत कर रहे हैं. समय लगता है, पुराना कूड़ा बचा है, टाइम लगता है साफ करने में. 2019 की बात दिमाग से हटे इसलिए वो लगातार कहते हैं कि 2022 में, मैं ये कर दूंगा वो कर दूंगा.

सरकार हमारी अच्छा कर रही है या बुरा कर रही है, कम से कम इस 5 साल की तुलना पहले की सरकार की तुलना में देखिए. मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि देश के लिए अच्छा करने में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

कठुआ-उन्नाव के दोषियों पर कार्रवाई करें पीएम

उनके पूरे भाषण में महिला और गर्ल चाइल्ड पर फोकस था. इससे पहले पीएम ने उन्नाव-कठुआ केस पर एड्रेस भी किया था. पीएम अब ये आरोप नहीं आलोचना समझे तो इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नफरत, लड़ाई और गंदी बातों का एक सैलाब सा आ गया है. कठुआ मामले को सांप्रदायिक रंग देने वालों पर पीएम को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए.

छोटी बालिका से बलात्कार हो रहा है. कितनी दर्दनाक घटना है, लेकिन क्या हम ये कहेंगे कि तुम्हारी सरकार में इतने होते थे हमारी सरकार में इतने होते हैं. ये गलत है. बलात्कार, बलात्कार होता है. बेटी के साथ ये अत्याचार कैसे सहन कर सकते हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम को आलोचना पसंद है आरोप नहीं

पीएम ने बड़ा जोर देकर डिटेल में बताया है कि उन्हें आलोचना पसंद है, आरोप नहीं. तो ये साफ करना चाहिए कि बेरोजगारी का आंकड़ा आरोप है या आलोचना, गंगा की सफाई नहीं हुई, डिजिटल इंडिया धक्के खा रहे है, जीएसटी घिसट कर चल रहा है , कालेधन की समस्या नोटबंदी से दूर नहीं हुई, ये सारे आरोप हैं कि आलोचना

आलोचना से ही लोकतंत्र पनपता है, सरकार और शासन में लोगों को सतर्क रखा जाता है. दुर्भाग्य ये है कि आलोचना करने के लिए बहुत रिसर्च करना पड़ता है. बहुत मेहनत करनी पड़ती है. ये आरोप का रूप ले चुका है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

मोदी जी के भाषणों की खास बात ये है कि वो पॉसिबल क्रिटिसिज्म और एनालिसिस को खुद ही कर लेते हैं. इससे हम लोगों का काम बेकार या मुश्किल हो जाता है. इसका उदाहरण ये है कि ‘देखिए हो सकता है कि मेरे कार्यक्रम के बारे में लोग बोलें कि ये स्टेज मैनेज्ड है.’ हम तो ऐसा बिल्कुल नहीं कहना चाहेंगे. लेकिन मोदीजी ने इस तरह के इवेंट में अपना स्टेज, अपना संदेश , अपना सेगमेंट उन्होंने साफ तौर पर चुना है. जाहिर है कि इसमें कुछ गलत नहीं है.

लाखों समस्याएं हैं तो सवा सौ करोड़ समाधान भी है. अब 4 साल होने को हैं, प्रधान सेवक का काम मुझे मिल गया है. गलत इरादे से कोई काम नहीं करूंगा. वादा किया है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

लंदन के कार्यक्रम में मोदी जी ने अपने मामूलीपन पर, अपने अभाव भरे बचपन पर, अपनी फकीरी पर और अपने साधु स्वाभाव पर जोर लगाया. लेकिन पूरे भाषण में सवा सौ करोड़ भारतीय, मैं, मेरा काम और मोदी का खुद का थर्ड पर्सन में नाम लेना, पर्यायवाची समागम था, पता नहीं चलता था कि कौन सा शब्द किसके लिए है.

एक बड़ा फेमस पॉलिटिक कोट है, ब्रिटिश पीएम ने इसे कभी कहा था. उनसे पूछा गया था आपको किस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है तो उन्होंने अंग्रेजी में जवाब दिया- इवेंट, माय डियर बॉय इंवेंट.

मैं ये कहना चाहूंगा कि आज अगर कोई ये सवाल पूछे तो ये जवाब होगा- इवेंट मैनेजमैंट माय डियर सर, इवेंट मैनेजमेंट

ये भी पढ़ें-

2019 चुनावों में BJP को पटखनी के लिए ये है अखिलेश का ब्लूप्रिंट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×