ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 चुनावों में BJP को पटखनी के लिए ये है अखिलेश का ब्लूप्रिंट

अखिलेश यादव के मुताबिक, बीजेपी सिर्फ घोषणा करना जानती है, उन पर अमल करना वो नहीं चाहती.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

2019 के पास आते ही चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है. जिसे भी देखें वो एक ही सवाल पूछ रहा है कि लोकसभा चुनावों में इस बार किसकी जीत होगी, किस पार्टी को देश की सत्ता की कमान मिलेगी और कौन प्रधानमंत्री बनेगा?

राजनीति में कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर निकलता है. यही वजह है कि यूपी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में अगर समाजवादी पार्टी और बीएसपी का गठबंधन हो जाता है तो तस्वीर काफी बदली दिखाई दे सकती है.

0

बीजेपी को हराने के लिए क्या है फॉर्मूला?

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से खास बताचीत में कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए हर संभव कोशिश होगी. उन्होंने कहा देश को बचाने के लिए SP-BSP मिलकर काम करेंगे.

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष के मुताबिक, बीजेपी सिर्फ घोषणा करना जानती है, उन पर अमल करना वो नहीं चाहती. उन्होंने कहा,

बीजेपी के लोगों की सपना दिखाने की आदत है और अब भी नया सपना दिखा रहे हैं. नया सपना है डिफेंस कॉरिडोर बनाने का. लेकिन पिछली घोषणाओं का क्या हुआ? एम्स का उदाहरण लीजिए, योजना के लिए पैसा नहीं है तो कैसे करेंगे ये सब?

2019 में नरेंद्र मोदी के सामने कौन?

अखिलेश यादव के मुताबिक, बीजेपी ने पीएम मोदी को काफी बड़ा बना दिया है लेकिन फिर भी किसानों और गरीबों को कुछ भी हासिल नहीं हो पाया. उन्होंने कहा, "ये एक व्यक्ति का चुनाव नहीं, देश का चुनाव है"

बीजेपी में सबसे ज्यादा परिवारवाद है और देश की सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी भी बीजेपी ही है
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

'नोटबंदी सरकार का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार'

अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी से बड़ा भ्रष्टाचार इस देश में अब तक नहीं हुआ है. सरकार भी जानती है कि नोटबंदी का उनका फैसला गलत था. उन्होंने ये भी कहा कि नोटबंदी का फैसला अमेरिका के दबाव मे लिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×