गांधी जयंती (Gandhi jayanti) के मौके पर प्रंधानमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने जल जीवन मिशन (Jal Jivan Mission) के लिए 'जल जीवन ऐप' (Jal Jivan Mission Mobile App) लान्च किया गया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा
"आजादी से लेकर 2019 तक हमारे देश में सिर्फ 3 करोड़ घरों तक ही नल से जल पहुंचता था 2019 में जल जीवन मिशन शुरू होने क बाद से पांच करोड़ घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा गया है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा "आज देश के लगभग 80 जिलों के करीब सवा लाख गांव के हर घर में नल से जल पहुंच रहा है. यानी पिछले सात दशकों में जो काम हुआ था आज के भारत ने सिर्फ दो साल में उससे भी ज्यादा काम करके दिखाया"प्रंधानमत्री नरेंद्र मोदी
क्या है जल जीवन मिशन?
जल जीवन मिशन की घोषणा आज से एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को भारत के 73वे स्वंतत्रा दिवस के मौके पर लाल किले से की थी.
जल जीवन मिशन के अंतर्गत समुद्री पानी का इस्तेमाल कर, उसे पीने योग्य बनाने के लिए संसाधन जुटाए जाते है. गंदे पानी को साफ किया जाता है.
ज्यादा से ज्यादा पानी बचाने के लिए कम पानी के इस्तेमाल वाली फसलें उगाने पर जोर दिया जाता है. इसके साथ ही बच्चों और बड़ों को पानी की अहमियत की शिक्षा दी जाती है.
जल जीवन मिशन क अंतर्गत बारिश के पानी को बचाकर उसका सही इस्तेमाल करने की नीतियां भी सिखाई और बताई जाती हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ को पानी के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा प्रोत्साहित किया गया और हर गांव में पानी समितियां बनाई गई जो बरसात के पानी स्टोर करने और उनका सही इस्तेमाल करने की ओर ध्यान दे.
जल जीवन मिशन ऐप कैसे करेगा काम
लोगों की सुविधा के लिए ऐप में जल जीवन मिशन से सम्बंधित सभी जानकारी एक जगह उपलब्ध है. जल जीवन मिशन में हो रही प्रगति, पानी की गुणवत्ता की जांच और निगरानी, वाटर सप्लाई स्कीम का विवरण इस ऐप से देखा जा सकता है.
हर राज्य , हर जिले और हर गांव की प्रगति भी इस ऐप क जरिये देखी जा सकती है. ग्राम पंचायत, पानी समिति के सदस्यों और पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए चिन्हित महिलाओं के नाम भी देखे जा सकते हैं.
ऐप के जरिये से जिला पूर्ति संबंधित शिकायतें और दान भी किया जा सकता है. इस ऐप में क्षेत्रीय इंजीनियर (Engineer) और पानी समिति 'लॉग इन' करके अपने गांव की जल का स्रोत और पानी की टंकी की जिओ टैगिंग (Geo-tagging) कर सकेंगे और हर घर जल का प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगे.
इस ऐप को jjm.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)