ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में बोले PM मोदी, जब से MSP बढ़ाया, कांग्रेस की नींद उड़ गई 

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला, पंजाब के लोगों की तारीफ की

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के मुक्तसर में किसान रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने फसलों का दाम लागत से डेढ़ गुना एमएसपी करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. जब से एमएसपी बढ़ाया गया है कांग्रेसियों की नींद उड़ी हुई है.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने किसानों को सिर्फ धोखा देने का काम किया है, लेकिन हमारी सरकार ने किसानों का हमेशा ध्यान रखा है. पीएम की इस रैली को अगले साल होनेवाले चुनाव की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की नींद उड़ गई है: पीएम मोदी

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“पिछले 70 सालों में जिस पार्टी पर किसानों ने भरोसा किया, उसने किसानों की इज्जत नहीं की. इस दौरान केवल एक ही परिवार की चिंता की गई. हर तरह की सुविधाएं केवल एक परिवार को दी गई और उनके लिए ही काम किया गया. किसानों की मेहनत को हमेशा नजरअंदाज किया गया.”

‘कांग्रेस ने हमेशा किसानों को धोखा दिया’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘किसानों-जवानों का रखा ध्यान’

मोदी ने कहा कि किसानों के साथ-साथ हमने जवानों का भी ध्यान रखा है. जवानों के लिए वन रैंक वन पेंशन को लागू किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 40 सालों में वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं कर पाई, लेकिन उनकी सरकार ने ये कर दिखाया.

पंजाब के लोगों की PM ने की तारीफ

प्रधानमंत्री ने पंजाब के लोगों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पंजाब ने हमेशा से अपने से पहले देश के लिए सोचा है. पीएम ने कहा कि सीमा की रक्षा हो या फिर खाद्य सुरक्षा, हर जगह सिख समुदाय ने लोगों को प्रेरित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में जिस प्रकार से देश के किसानों ने रिकॉर्ड पैदावार करके अन्न भंडारों को भरा है उसके लिए मैं देश के किसानों को नमन करता हूं.

ये भी पढ़ें- धारा 377 पर सुनवाई जारी, सरकार ने कहा-सुप्रीम कोर्ट ही करे फैसला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×