ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

धारा 377 पर सुनवाई जारी, सरकार ने कहा-सुप्रीम कोर्ट ही करे फैसला

धारा 377 पर सुनवाई की ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र ने धारा 377 की संवैधानिकता का मसला कोर्ट पर छोड़ा

एडिशनल सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने संविधान पीठ से कहा कि हम धारा 377 की संवैधानिकता का मुद्दा कोर्ट पर छोड़ते हैं. सुप्रीम कोर्ट इस बारे में फैसला करें.

1:09 PM , 11 Jul

मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में रखी ये दलील

नृत्यांगना नवतेज जौहर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने बहस शुरू की. उन्होंने कहा कि लैंगिक स्वतंत्रता के अधिकार को नौ सदस्यीय संविधान पीठ के 24 अगस्त, 2017 के फैसले के आलोक में परखा जाना चाहिए.

इस फैसले में संविधान पीठ ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार बताते हुये कहा था कि एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों को निजता के अधिकार से सिर्फ इस वजह से वंचित नहीं किया जा सकता कि उनका गैरपारंपरिक यौन रूझान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
1:09 PM , 11 Jul

सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया था दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने साल 2013 में अपने फैसले में समलैंगिक यौन संबंधों को अपराध के दायरे से बाहर करने संबंधी दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला निरस्त कर दिया था. हाई कोर्ट ने दो समलैंगिक व्यक्तियों द्वारा परस्पर सहमति से यौन संबंध स्थापित करने को दंडनीय अपराध बनाने वाली धारा 377 को असंवैधानिक करार दिया था.

धारा 377 के तहत अप्राकृतिक यौन संबंध दंडनीय अपराध है और इसके लिये दोषी व्यक्ति को उम्र कैद , या एक निश्चित अवधि के लिये , जो दस साल तक हो सकती है , सजा हो सकती है और उसे इस कृत्य के लिये जुर्माना भी देना होगा.
1:09 PM , 11 Jul

मंगलवार को कोर्ट में क्या हुआ?

  • सुप्रीम कोर्ट ने सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की
  • कोर्ट ने कहा कि वह देखेगा कि 2013 में दी गई उसकी व्यवस्था सही है या नहीं जिसमें, सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया गया था
  • चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इन मामलों में गैर सरकारी संगठन नाज फाउंडेशन को बहस आगे बढ़ाने की अनुमति दी
  • कोर्ट ने कहा सुधारात्मक याचिकाओं में सीमित गुंजाइश होती है और इनकी सुनवाई किसी अन्य पीठ के समक्ष होनी चाहिए
  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह जीवन और यौन स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर विचार करेगा
1:09 PM , 11 Jul

समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखने वाली संविधान की धारा 377 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लगातार दूसरे दिन जारी है. मंगलवार को कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर करने की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं के वकीलों के तर्क सुने.

ओपन कोर्ट में चल रही सुनवाई में दोनों पक्षों की ओर से दलीलें रखी जा रही हैं. एएसजी तुषार मेहता ने सरकार की तरफ से जारी ऐफिडेविट में धारा 377 पर फैसला कोर्ट के ऊपर छोड़ दिया है.

इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ कर रही है. पीठ के पांच जजों में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के अलावा चार और जज हैं, जिनमें आरएफ नरीमन, एएम खानविलकर, डीवाई चंद्रचूड़ और इंदु मल्होत्रा शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×