ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट सत्र से पहले बोले पीएम मोदी,लोकतंत्र की मर्यादा का करेंगे पालन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है, सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी संसद पहुंचे और उन्होंनें इस मौके पर कहा- ‘इस दशक का आज पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है, भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये दशक बहुत ही महत्वपूर्ण है. आजादी के दिवानों ने जो सपने देखे थे उन्हें सिद्ध करने का स्वर्णिम अवसर अब देश के पास आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मुझे विश्वास है कि जिस आशा और अपेक्षा के साथ देश ने हमें संसद में भेजा है, हम संसद के इस पवित्र स्थान का भरपूर उपयोग करते हुए, लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं का पालन करते हुए जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए अपने योगदान में पीछे नहीं रहेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम ने आगे कहा कि भारत के इतिहास में साल 2020 में पहली बार हुआ कि हमें अलग-अलग पैकेज के रूप में चार-पांच मिनी बजट देने पड़े, इसलिए मुझे विश्वास है कि ये बजट भी उसी श्रृंखला में देखा जाएगा.

राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगी 16 पार्टियां

राष्ट्रपति के संबोधन से पहले ही 16 पार्टियों ने बयान जारी ऐलान किया है कि वो राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगीं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा.

विरोध करने वाली पार्टियों में एनसीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआई आरसीपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस, एआईयूडीएफ, आम आदमी पार्टी और अकाली दल शामिल है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ आज शुरू होगा संसद का बजट सत्र

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×