ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान का सम्मान करती है- PM मोदी

पीएम मोदी नई दिल्ली के अंबेडकर ऑडोटोरियम में बीजेपी सांसदों को संबोधित कर रहे थे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार, 29 मार्च को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऐसी पार्टी है जिसने सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकारा है और सम्मान किया है. पीएम मोदी ने यह बात नई दिल्ली के अंबेडकर ऑडोटोरियम में बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को पार्टी के स्थापना दिवस, 6 अप्रैल से लेकर अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक चलाए जाने वाले कार्यक्रम का खाका भी दिया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ाने का जिक्र करते हुए कहा

"सरकार निचले स्तर तक गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और इसकी जानकारी सभी लोगों तक पहुंचनी चाहिए. बीजेपी सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान का सम्मान करती है इसलिए सरकार सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को लेकर एक म्यूजियम भी बना रही है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को लेकर पार्टी के सभी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में 75 तालाबों का निर्माण करने का निर्देश भी दिया है.

0

बैठक के बारे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ाने के फैसले को लेकर बीजेपी सांसद दल की बैठक में सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बारे में बताते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोनों ने पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल , अंबेडकर जयंती तक सामाजिक न्याय को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों को करने का निर्देश सांसदों को दिया है.

संसदीय दल की बैठक स्थल के बाहर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में ही आजादी के गुमनाम नायकों को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी. केंद्र सरकार के मंत्रियों और बीजेपी सांसदों ने बैठक के समापन के बाद इस प्रदर्शनी को भी देखा.

(इनपुट- आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×