ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड के लोगों का हौसला किसी भी आपदा को दे सकता है मात-PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में किया उत्तराखंड आपदा का जिक्र

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड ग्लेशियर टूटने की वजह से एक बार फिर आपदा का सामना कर रहा है. पानी के उफान से कई गांवों और इलाकों में तबाही मची है. करीब 150 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस पूरी घटना को लेकर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और अब पश्चिम बंगाल के हल्दिया में इसका जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ पूरी तरह खड़ी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर हैं. इस दौरान जब पीएम पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जनता को संबोधित करने लगे तो, उन्होंने कहा,

“आज हम मां गंगा के एक छोर पर हैं, लेकिन जो मां गंगा का उद्गम स्थल है, वो राज्य उत्तराखंड इस समय आपदा का सामना कर रहा है. एक ग्लेशियर टूटने की वजह से वहां नदी का जलस्तर बढ़ गया. नुकसान की खबरें आ रही हैं. मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, गृहमंत्री, एनडीआरएफ के अफसरों से संपर्क में हूं. वहां पर राहत और बचाव का कार्य तेज करने का प्रयास चल रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है.”
0

उत्तराखंड के लिए देश प्रार्थना कर रहा है

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, उत्तराखंड में दो दिन पहले ही काफी बर्फबारी भी हुई थी. मौसम काफी ठंडा है. लोगों की परेशानी कम से कम करने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है. उत्तराखंड में ऐसे परिवार मुश्किल से मिलते हैं, जिनका कोई न कोई सदस्य फौज में न हो. यानी वहां के लोगों का हौसला किसी भी आपदा को मात दे सकता है. उत्तराखंड के साहसी लोगों के लिए, मैं प्रार्थना कर रहा हूं, बंगाल प्रार्थना कर रहा है. देश प्रार्थना कर रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×