ADVERTISEMENTREMOVE AD

धोती में PM,पारिजात का पौधा,थाईलैंड के फूल-भूमि पूजन की बड़ी बातें

कई दशकों के इंतजार के बाद आखिर अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी हो गई है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कई दशकों के इंतजार के बाद आखिर अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पूजा की. उनके साथ इस पूजा में संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, इसके बाद रामलला के दर्शन किए और उसके बाद भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ने परिक्रमा की और हनुमानगढ़ी के मंदिरों के दर्शन किए, इस दौरान उन्हें मुकुट वाली पगड़ी पहनाई गई.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 सालों के बाद अयोध्या की धरती पर कदम रखा.

राम मंदिर भूमि पूजन से जुड़ी 10 खास बातें

  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राम मंदिर भूमिपूजन के दौरान पुरोहित और पीएम मोदी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया
  • पीएम मोदी ने नौ शिलाओं को रखकर राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखी. इस ऐतिहासिक पल के गवाह करीब 150 साधु-संत बने.
  • 400 क्विंटल फूलों से सजाया गया है पूरा इलाका, थाईलैंड से ऑर्किड तो बेंगलुरु से अपराजिता के फूल मंगाए गए
  • आमतौर पर चूड़ीदार पायजामा और कुर्ता पहनने वाले पीएम मोदी पीतांबरी धोती और सुनहरे कुर्ते में पहुंचे
  • पीएम मोदी ने रामलला विराजमान में भगवान राम के सामने साष्टांग होकर उनकी पूजा की.
  • पीएम मोदी ने इसके बाद यहां मंदिर परिसर में पारिजात का पौधा लगाया और उसको सींचा
  • भूमि पूजन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों की मिट्टी लाई गई और अलग-अलग नदियों का जल भी लाया गया.
  • 40 किलो चांदी की ईंट से भव्य राम मंदिर का शिलान्यास का कार्य आरंभ हुआ.
कई दशकों के इंतजार के बाद आखिर अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की प्रक्रिया पूरी हो गई है
पीएम मोदी ने रामलला विराजमान में भगवान राम के सामने साष्टांग होकर उनकी पूजा की.
(फोटो: क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×