प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी दल संसद और संविधान को बाधित कर उसका अपमान कर रहे हैं, पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ये बातें कहीं,
बीजेपी के एक सांसद ने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल संसद को चलने नहीं देकर संसद और संविधान का अपमान कर रहे हैं"
प्रधानमंत्री ने विपक्षी सदस्यों द्वारा कागज छीनने और फाड़ने की घटनाओं के बारे में भी बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि सदन में कागजात फाड़ना और फेंकना और कृत्य के लिए माफी नहीं मांगना विपक्षी दलों का अहंकार है. सूत्रों ने कहा कि टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन की "पापड़ी चाट" वाली टिप्पणी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने सांसदों को चुना है.
सूत्रों ने बताया, प्रधानमंत्री ने कहा कि विधेयकों को पारित करने के संबंध में एक वरिष्ठ सांसद द्वारा की गई टिप्पणी अपमानजनक और सांसद चुने गए लोगों का अपमान है.
सोमवार को, हंगामे के बीच बिलों के पारित होने का उल्लेख करते हुए, टीएमसी सांसद ब्रायन ने ट्वीट किया, मास्टरस्ट्रोक " संसद. पहले 10 दिनों में, मोदी-शाह ने प्रति बिल सात मिनट से कम के औसत समय में 12 बिलों को पारित किया, कानून पारित हो रहा है या पापड़ी चाट बनाया जा रहा है.
यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री ने जुलाई महीने में जीएसटी संग्रह और टोक्यो ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन के बारे में भी बात की.
प्रधानमंत्री ने संसदीय दल को जुलाई के महीने के लिए खुशखबरी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जुलाई महीने के लिए करीब 1.16 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह किया गया. टोक्यो ओलंपिक के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जुलाई में कांस्य पदक जीता था और हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन भी पिछले महीने आया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)