प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित रैली में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर उठते कई सवालों का जवाब दिया.इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधने का उन्होंने कोई मौका भी नहीं छोड़ा. प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) हो या फिर एनआरसी, इसका देश की 130 करोड़ जनता से कोई लेना-देना नहीं है.
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हिंदुस्तान में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है. ये कहना झूठ है.
‘कोई देश के मुसलमानों को न डिटेंशन सेंटर में भेजा जा रहा है, न हिंदुस्तान में कोई डिटेंशन सेंटर है, ये सफेद झूठ है, ये नापाक खेल है’नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
उन्होंने धार्मिक भेदभाव के आरोपों को खारिज करते हुए आयुष्मान भारत, उज्जवला आदि योजनाओं के नाम गिनाते हुए पूछा- क्या किसी से जाति या धर्म पूछकर लाभ दिया गया?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 98 मिनट लंबा भाषण देकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की.
पीएम मोदी की शांति बरतने की अपील
यह रैली दिल्ली में 1731 अवैध कॉलोनियों को केंद्र सरकार की ओर से नियमित किए जाने के उपलक्ष्य में भले हुई थी, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां के मंच से देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को लेकर शांति बरतने का संदेश देने के साथ गलतफहमियां दूर करने की कोशिश की. उन्होंने विपक्ष पर देश को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया.
पहली बार CAA-NRC पर पीएम ने दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसी सभा में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर उठते सवालों का विस्तार से जवाब दिया. मोदी ने कहा, "जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और एनआरसी दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस और उसके साथी, शहरों में रहने वाले कुछ पढ़े लिखे नक्सली -अर्बन नक्सल, ये अफवाह फैला रहे हैं कि सारे मुसलमानों को डिटेंशन सेंटर में भेज दिया जाएगा. कुछ तो अपनी शिक्षा की कद्र करिए. एक बार पढ़ तो लीजिए नागरिकता संशोधन एक्ट है क्या?"
प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी नागरिक के लिए, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, के लिए है ही नहीं. ये संसद में बोला गया है कि इस कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है.
हिंसा पर विपक्ष दे रही है मौन सहमति- पीएम
प्रधानमंत्री ने सीएए और एनआरसी पर देश के कई हिस्सों में हो रही हिंसा के पीछे विपक्ष की मौन सहमति बताई. उन्होंने कहा, "ये लोग उपदेश दे रहे हैं, लेकिन शांति के लिए एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, हिंसा रोकने के लिए एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. इसका मतलब है कि हिंसा को, पुलिस पर हो रहे हमलों को आपकी मौन सहमति है. यह देश देख रहा है."
मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ पहली पंक्ति में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, हरदीप सिंह पुरी सहित सभी दिल्ली के सभी सात सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, तरुण चुग सहित 16 लोगों को जगह मिली थी. प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने अगवानी की.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)