ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 कृषि कानून वापस लेने का PM मोदी ने किया ऐलान, आखिर किसानों के आगे झुकी सरकार

पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा कि हम कुछ किसानों को अपनी बात समझा नहीं पाए.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार 19 नवंबर को देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आज तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में हम 3 कृषि कानून लेकर आए थे, लेकिन कुछ किसानों को हम यह समझाने में नाकाम रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कृषि कानून वापस लेने का ऐलान

पीएम मोदी ने कहा,''आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को वापस करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे.''

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का मकसद था कि देश के किसानों, खासकर छोटे किसानों को ताकत मिले. वर्षों से ये मांग देश के किसान, कृषि विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री, किसान संगठन लगातार कर रहे थे.

पीएम ने कहा कि देशभर के किसानों ने कृषि कानूनों का स्वागत किया. हमने कानूनों के महत्व को समझाने का भरपूर प्रयास किया. हालांकि किसानों के एक वर्ग को इतनी मेहनत के बाद भी हम यह समझा नहीं पाए.

किसानों की परेशानी जानता हूं- पीएम मोदी

मैं देशवासियों से क्षमा मांगते हुए सच्चे मन और पवित्र हृदय से कहना चाहता हूं कि शायद हमारी तपस्या में ही कोई कमी रही होगी, जिसके कारण दीये के प्रकाश जैसा सच हम किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. मैं आंदोलनरत किसान भाइयों से आग्रह कर रहा हूं कि अपने घर लौंटे, परिवार के बीच लौटें, खेत में लौटें. आइए नई शुरुआत करते हैं.
पीएम मोदी

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 5 दशक के राजनीतिक जीवन में मैंने किसानों की परेशानियों को काफी नजदीक से देखा है. इसलिए 2014 में जब मुझे प्रधानमंत्री के रूप में आपने सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास या किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

''किसानों के हित में काम कर रही सरकार''

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में किसानों की के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ''देश के 100 में 80 किसान छोटे हैं, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है.देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया. सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MSP को लेकर एक्सपर्ट कमिटी

पीएम ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर एक्सपर्ट कमिटी बनाने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि एमएसपी को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए, ऐसे सभी विषयों पर, भविष्य को ध्यान में रखते हुए, निर्णय लेने के लिए, एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के प्रतिनिधि होंगे, किसान होंगे, कृषि वैज्ञानिक होंगे, कृषि अर्थशास्त्री होंगे

इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को देव दीपावली और प्रकाश पर्व की बधाई दी. उन्होंने डेढ़ साल बाद करतारपुर कॉरि़डोर खोले जाने पर भी खुशी जताते हुए देशवासियों को बधाई दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×