ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना दिवस आज, PM-राष्ट्रपति ने जवानों को किया सलाम

हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस (Army Day 2020) मनाया जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज भारतीय सेना अपना 73वां स्थापना दिवस मना रही है. इस खास मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने भी सेना के जवानों को सलाम किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना दिवस पर सेना के वीर जवानों को शुभकामना देते हुए कहा- भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं को शुभकामनाएं. हम उन बहादुरों को याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया. भारत साहसी और प्रतिबद्ध सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए हमेशा आभारी रहेगा.

पीएम मोदी ने भी जवानों को शुभकामना दी है.

मां भारती की रक्षा में पल-पल मुस्तैद देश के पराक्रमी सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई. हमारी सेना सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध है, जिसने हमेशा देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. समस्त देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन

हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस (Army Day 2020) मनाया जाता है. इसी दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी. जनरल फ्रांसिस बुचर भारत के आखिरी ब्रिटिश कमांडर इन चीफ बने थे. फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ बने थे.

क्या होता है आर्मी डे पर

हर साल आर्मी डे को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. 15 जनवरी को जवानों के दस्ते और अलग-अलग रेजिमेंट की परेड होती है. इसके अलावा इस दिन झांकियां भी निकाली जाती हैं.

भारतीय आर्मी का गठन 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था. आज देशभर में भारतीय सेना की 53 छावनियां और 9 आर्मी बेस हैं.

ये भी पढ़ें- Sena Diwas: 15 जनवरी को क्यों मनाया जाता है सेना दिवस, खास बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×