ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM बोले-CAA पर दूर हो गलतफहमी,ये नागरिकता छीनने नहीं देने का कानून

पीएम ने कहा, महात्मा गांधी भी चाहते थे कि पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित लोगों को भारत में शरण मिले

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के बेलूर मठ में अपने भाषण के दौरान कहा कि सीएए को लेकर युवा भ्रम में हैं. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर कुछ युवा भ्रम के शिकार हैं. पश्चिम बंगाल की धरती से एक बार फिर से वे लोगों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि यह कानून नागरिकता देने के लिए बना है. छीनने के लिए नहीं. पीएम ने कहा कि ये कानून रातों-रात नहीं बना है. इसमें संसद ने एक मात्र संशोधन किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएए पर दूर हों गलतफहमियां

पीएम मोदी ने कहा कि इस कानून में नागरिकता लेने के लिए सहूलियत बढ़ाई गई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धर्म के आधार पर प्रताड़ित लोगों को भारत की नागरिकता मिले ऐसा महात्मा गांधी भी चाहते थे. CAA पर गलतफहमियों को दूर किया जाना चाहिए.

पीएम ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा युवा आबादी भारत में है. यहां के युवा जिस मुहिम में जुड़ते हैं, उसकी सफलता तय है. कुछ साल पहले तक युवा करप्शन के खिलाफ सड़कों पर खड़े थे, तब लगता था कि इसे लेकर परिवर्तन संभव नहीं है. पीएम मोदी ने कहा

अब बदलाव साथ दिख रहा है. पीएम ने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन, स्वच्छता अभियान जैसे मुहिम युवाओं की भागीदारी की वजह से सफल हो रहे हैं.
0

बेलूर मठ में ठहरे पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी हावड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय में स्थित बेलूर मठ में प्रार्थना समारोह में शामिल हुए. वह इसी मठ में ठहरे हुए थे. शनिवार को पीएम मोदी हावड़ा ब्रिज पर लाइट एंड साउंड शो के बाद नाव से बेलूर मठ पहुंचे और उन्होंने यहां संतों से मुलाकात की. उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से भी उन्होंने मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता दौरे का आज दूसरा दिन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा कि बेलूर मठ आना तीर्थयात्रा की तरह है. वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें बेलूर मठ में रातभर रहने को मौका मिला है. पीएम ने इसके लिए बेलूर मठ प्रशासन और पश्चिम बंगाल सरकार का धन्यवाद दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×