ADVERTISEMENTREMOVE AD

केदारनाथ का कायाकल्प, 2013 की तबाही के बाद अरबों रुपये खर्च कर बदला शहर

प्रथम चरण में 225 करोड़ की लागत से आदि शंकराचार्य की प्रतिमा समेत सेतु निर्माण जैेसे कई काम पूरे हो चुके हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) केदारनाथ (Kedarnath) पहुंच चुके हैं. मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान वह यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसमें आदि शंकराचार्य (Adi Shankracharya) की प्रतिमा का अनावरण के अलावा मंदाकिनी रिटेनिंग वाल आस्थापथ और घाट, तीर्थ पुरोहित आवास और मंदाकिनी नदी पर बना गरुड़चट्टी पुल शामिल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केदारपुरी में पहले चरण में 225 करोड़ की लागत से आदि शंकराचार्य की समाधि स्थली में आदि शंकाराचार्य की प्रतिमा की स्थापना, सरस्वती, मंदाकिनी नदियों और उनके घाटों की सुरक्षा, सेतु निर्माण, तीर्थ पुरोहितों के आवास का निर्माण, आस्था पथ संबंधी काम पूरे हो चुके हैं.

द्वितीय चरण में वहां 184 करोड़ की लागत के कार्य शुरू किए जा रहे हैं. केदारनाथ तक रोपवे भी बन रहा है, जिससे गौरीकुंड से केदारनाथ तक का सफर 40 मिनट में तय होगा.

केदारनाथ यात्रियों की सुविधा के लिए पैदल यात्रा मार्ग पर पहले पड़ाव गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक जगह-जगह फैब्रिकेटेड रेन शेल्टर भी बनाए जा रहे हैं. इस पर कुल 4.22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

0

केदारनाथ धाम में पूजा के सफल आयोजन के मद्देनजर रावल और पुजारियों को एक छत के नीचे सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरस्वती नदी के पास तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 18 कक्ष होंगे. इसके लिए 10 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.

फिर स्थापित की गई आदि शंकराचार्य की प्रतिमा

साल 2013 की आपदा में केदारनाथ स्थित शंकराचार्य की समाधि भी बह गई थी. प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशन में समाधि विशेष डिजाइन से तैयार की गई. साथ ही वहां शंकराचार्य की 35 टन वजनी प्रतिमा भी स्थापित कर दी गई है.

इन सह के अलावा केदारनाथ में एक म्यूजियम भी तैयार हो रहा जो धाम की स्थापना से लेकर अब तक का सफर बताएगा, उत्तराखंड की लोक संस्कृति से भी श्रद्धालु परिचित होंगे.

इसके साथ ही धाम में श्रद्धालुओं के लिए आधारभूत सुविधाएं जुटाई गई हैं और यह क्रम जारी है. केंद्र की प्रसाद योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अवस्थापना सुविधाएं विकसित की गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×