नोटबंदी के बाद कैश की समस्या से हलकान लोगों को निजात दिलाने के लिए एेप आधारित टैक्सी सर्विस ओला ने नई स्कीम शुरू की है.
मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ओला कैब के साथ भागीदारी की घोषणा की है. इसके तहत दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मोबाइल एटीएम स्थापित किए जाएंगे.
पीएनबी की एटीएम से लैस ओला कैब गुड़गांव, लक्ष्मीनगर, जनकपुरी, सिविल लाइंस, एम्स, नेताजी सुभाष प्लेस, मानेसर, नेहरू प्लेस, भीकाजी कामा प्लेस, मयूर विहार, फरीदाबाद, तिलक नगर, राजौरी गार्डन और ग्रेटर कैलाश में खड़ी रहेंगी.
इसमें ओला कार्यकर्ता और पीएनबी के अधिकारी भी लोगों की मदद के लिए मौजूद रहेंगे, ताकि उन्हें कैश निकालने में किसी तरह की परेशानी न हो.
यस बैंक के साथ भी भागीदारी
सोमवार को ओला ने ऐसी ही सर्विस यस बैंक के साथ भागीदारी में मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, कोलकाता, चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद और जयपुर में शुरू की. यह सेवा 10 शहरों में 30 जगहों पर शुरू की जाएगी.
इस सर्विस के शुरू होने से लोगों को कैब में बैंक की ओर से माइक्रो एटीएम की सुविधा मिलेगी, जो उन्हें उनके घर के नजदीक कैश निकालने की सुविधा देगी.
किसी भी बैंक के ग्राहक पीओएस मशीन के जरिए 2,000 रुपये तक कैश निकाल सकते हैं. ये पीओएस मशीनें यस बैंक की शाखाओं के पास ओला कैब में भी उपलब्ध रहेंगी, जहां से ग्राहक सुविधा का फायदा ले सकेंगे.
यह ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक अपनी पहुंच बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है. हम ओला के साथ चलते-फिरते समाधान पर काम कर रहे हैं, इसका मतलब कैश डिमांड को पूरा करने के लिए कैब आपके पास आएगी. हम इस सुविधा को शुरू करने के अंतिम चरण में हैं. हमें उम्मीद है कि इस सेवा की शुरुआत हम हफ्ते भर या ज्यादा से ज्यादा 10 दिन में कर लेंगे.रजत मेहता, यस बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड (ब्रांड और खुदरा कारोबार)
इस नई पहले से लोगों को कितना फायदा हो पाता है, यह देखने वाली बात होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)