ADVERTISEMENTREMOVE AD

2018 में निमोनिया से हर घंटे हुई 4 से ज्यादा बच्चों की मौत:स्टडी

निमोनिया से 2018 में पांच साल से कम आयु के 1,27,000 बच्चों की मौत हुई.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में 2018 में हर घंटे पांच साल से कम उम्र के 14 से अधिक बच्चों की मौत निमोनिया से हुई. यह जानकारी एक अध्ययन में सामने आई है.

भारत उस वर्ष वैश्विक स्तर पर इस बीमारी के कारण होने वाली बच्चों की आधी से अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार शीर्ष पांच देशों में से एक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सेव द चिल्ड्रन’, यूनीसेफ और ‘एवरी बर्थ काउंट्स’ द्वारा किये गये अध्ययन- ‘भारत में सांस लेने की लड़ाई’- में कहा गया है कि निमोनिया से 2018 में पांच साल से कम आयु के 1,27,000 बच्चों की मौत हुई.

भारत में, निमोनिया के कारण हर चार मिनट में पांच साल से कम आयु के एक बच्चे की मौत हो जाती है और इसके लिए कुपोषण और प्रदूषण दो प्रमुख कारक जिम्मेदार हैं.
डा. राजेश खन्ना, उप निदेशक ‘सेव द चिल्ड्रन’
निमोनिया के कारण आधे से अधिक मौतें पांच देशों नाइजीरिया (1,62,000), भारत (1,27,000), पाकिस्तान (58,000), कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (40,000) और इथोपिया (32,000) में हुई.

निमोनिया बच्चों की मौतों के लिए दुनिया की प्रमुख संक्रामक बीमारी बनकर सामने आया है जिससे हर साल पांच साल से कम आयु के आठ लाख से अधिक बच्चों की मौत हो जाती है. प्रतिदिन के हिसाब से यह संख्या दो हजार से अधिक है.

अध्ययन में कहा गया है, ‘‘भारत में, 2017 में निमोनिया के कारण 14 प्रतिशत बच्चों की मौत हो गई. वर्ष 2018 में निमोनिया से पांच साल से कम आयु के 1,27,000 से अधिक बच्चों की मौत हुई.’’

‘‘निमोनिया के कारण आधे से अधिक बच्चों की मौतों से जुड़ा कारण कुपोषण है. इन मौतों के लिए 22 प्रतिशत भीतरी वायु प्रदूषण और 27 प्रतिशत बाहरी वायु प्रदूषण जिम्मेदार है.’’

अध्ययन में कहा गया है, ‘‘भारत में, 2017 में निमोनिया के कारण 14 प्रतिशत बच्चों की मौत हो गई. वर्ष 2018 में निमोनिया से पांच साल से कम आयु के 1,27,000 से अधिक बच्चों की मौत हुई.’’

यूनीसेफ के कार्यकारी निदेशक हेनेरीटा फोर ने कहा, ‘‘निमोनिया के कारण प्रतिदिन, पांच साल से कम आयु के लगभग 2,200 बच्चों की मौत हो जाती है. इस बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए कड़ी वैश्विक प्रतिबद्धता और निवेश में वृद्धि करना महत्वपूर्ण है’’

यह भी पढ़े :दिल्ली फिर बनी गैस चेंबर, बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI लेवल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×