ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुपट्टा और हाथ खींचना POCSO एक्ट के तहत यौन हमला या उत्पीड़न नहीं - कोलकाता HC

आरोपी को केवल IPC की धारा 354A (यौन उत्पीड़न) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत उत्तरदायी ठहराया जा सकता है- HC

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) ने हाल ही में अपने फैसले में माना कि एक नाबालिग लड़की के दुपट्टे को खींचना, उसका हाथ खींचना और शादी के लिए प्रपोज करना यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत यौन हमले या उत्पीड़न के दायरे में नहीं आता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस विवेक चौधरी की सिंगल बेंच ने कहा कि यह मानते हुए भी कि आरोपी ने दुपट्टा खींचने और पीड़िता का हाथ खींचने और शादी के लिए प्रपोज का कथित कृत्य किया है, ऐसे कार्य POCSO की धारा 7 के तहत यौन हमले या POCSO की धारा 11 के तहत यौन उत्पीड़न की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आते हैं.

कोर्ट के फैसले के अनुसार इस स्थिति में अधिक से अधिक आरोपी को केवल भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354A (यौन उत्पीड़न) के तहत अपराध के लिए उत्तरदायी ठहराया जा सकता है, जिसे IPCकी धारा 506 (आपराधिक धमकी) के साथ पढ़ा जा सकता है.

क्या है पूरा केस ?

कोलकाता हाई कोर्ट निचली अदालत के उस आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई कर रही था जिसमें अपीलकर्ता को पॉक्सो अधिनियम की धारा 8 (नाबालिग पर यौन हमला) और 12 (यौन उत्पीड़न) और धारा 354 , 354 ए ( 2), IPC की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के अनुसार दोषी माना गया था.

अभियोजन पक्ष के अनुसार पीड़िता 24 अगस्त 2017 को स्कूल से लौट रही थी तभी आरोपी ने ओढ़नी को खींचा और शादी का प्रस्ताव रखा. उसने कथित तौर पर प्रस्ताव से इनकार करने पर एसिड अटैक की धमकी भी दी.

निचली अदालत ने माना था कि पीड़ित लड़की के ओढ़नी को घसीटने और शादी के लिए जोर देने का काम उसकी इज्जत को भंग करने के इरादे से किया गया था, इसलिए, माना कि आरोपी ने पॉक्सो के तहत यौन हमला और यौन उत्पीड़न किया था.

अपील पर कोलकाता हाई कोर्ट में IPC और पोक्सो अधिनियम की परिस्थितियों और प्रावधानों पर विचार करते हुए जस्टिस चौधरी ने निष्कर्ष निकाला कि आरोपी को IPC की धारा 506 के साथ धारा 354ए के तहत उत्तरदायी ठहराया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×